
कुशीनगर – ग्राम हफुआं चर्तुभुज में चुनाव के जरिए हुआ, कोटेदार राज पांडेय का चयन
ग्रामीणों ने कहा निष्पक्ष चुनाव को विवादित बना रहे कुछ लोग
सेवरही विकास खंड के ग्राम पंचायत हफुआं चर्तुभुज में बुधवार को दोपहर बाद ब्लाक स्तरीय अधिकारियों तथा पुलिस बल की उपस्थिति में चुनाव के जरिए पंचायत भवन के प्रांगण में कोटेदार का चुनाव हुआ। जहां सहकारी सस्ते गल्ले के दुकान के दो प्रत्याशियों के बीच चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें राज पांडेय ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 24 मतों से हराकर कोटे के दुकान का चुनाव जीत लिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम हफुआं चर्तुभुज में पांचवीं बार सहकारी सस्ते गल्ले के दुकान के चयन के ब्लाक स्तरीय नामित चुनाव अधिकारी एडीओ आईएसबी राजकुमार,बी ओ पीआरडी अशोक चौबे ,एडीओ पंचायत अजीत प्रसाद, अतिरिक्त सचिव अनूप जायसवाल तथा सचिव रविशंकर जायसवाल के देखरेख में पंचायत भवन पर गांव की खुली बैठक में कोटेदार के चयन की प्रक्रिया शुरू कराई गई। जिसमें कोटे के दुकान के लिए दो आवेदकों राज पांडेय तथा रंगीला ने प्रार्थना पत्र के रूप में पर्चा दाखिल किया। जहां हो हल्ला के बीच आपसी सहमति नहीं बनने पर उक्त अधिकारियों ने सबके सहमति से दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों को दो भाग में बांटकर गिनती कराने का निर्णय लेकर गिनती करवा तों राज पांडेय को 166 वोट तथा रंगीला को 142 वोट प्राप्त हुए।इस तरह राज पांडेय ने 24 वोट अधिक पाकर कोटेदार बन गए। समर्थकों ने खुशी जाहिर किया।
जहां प्रमुख रूप से प्रधान चंदन ठाकुर कयाम मोहम्मद, अनवर देवान,मदन ठाकुर, शेर मोहम्मद,विशाल जायसवाल, अनिल ठाकुर, धर्मेंद्र, नंद ठाकुर, मदन ठाकुर,राजकुमार गौड़, वैद्नाथ पांडेय,हरी गौड़, राकेश जायसवाल ने खुशी व्यक्त किया है और कहा कि कुछ मुर्खजन इस निष्पक्ष चुनाव को जानबुझकर विवादित बना रहे हैं। इस अवसर पर चौकी प्रभारी बहादुरपुर सन्नी जावला,हे का रमेश यादव, बृजेश यादव सहित पुलिस बल तैनात थे।

Author: SPP BHARAT NEWS
