Home » राष्ट्रीय » काशी से अयोध्या के लिए हेलिकाप्टर सेवा जल्द, किराया तय…

काशी से अयोध्या के लिए हेलिकाप्टर सेवा जल्द, किराया तय…

काशी से अयोध्या के लिए हेलिकाप्टर सेवा जल्द, किराया तय…

वाराणसी : बाबा विश्वनाथ की नगरी से रामनगरी के लिए हेलिकाप्टर सेवा की शुरूआत होनें वाली है। इसका संचालन करनें वाली कंपनी राजस एयरोस्पोर्ट्स की ओर से किराया भी निर्धारित कर दिया गया है। कंपनी नें वाराणसी से अयोध्या के बीच 18388 रुपये किराया निर्धारित किया है।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार राम मंदिर के हवाई दर्शन के साथ आगरा-मथुरा से हवाई सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी बुकिंग 60 घंटे तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। राममंदिर हवाई दर्शन का किराया 4130 रुपये निर्धारित किया गया है।
वहीं आगरा से अयोध्या 45135 रुपये, मथुरा से अयोध्या 45135, गोरखपुर से अयोध्या 13373 रुपये, लखनऊ से अयोध्या 15045 रुपये और प्रयागराज से अयोध्या का किराया 16717 रुपये है। हेलिकाप्टर में एक बार में 5 यात्रियों को ही जानें का मौका मिलेगा। हर यात्री अपने साथ अधिकतम पांच किलो ही वजन का सामान ले जा सकता है।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य > “यदा सृष्टिः क्रियते तदा विश्रामः अपि अनिवार्यः।” (जब