
25,000 का इनामी कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
गोपालगंज पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अनु०पु०पदा० हथुआ के नेतृत्व में आज दिनांक 21.09.2024 को 25,000 का इनामी अपराधी एवं भोरे थाना काण्ड सं0 133/13 दिनांक 27.09.13 धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27 शस्त्र अधि० में वांछित अभियुक्त इद्रीस मियां पे० हबिब मियां सा० सुकुल डुमर थाना भोरे को कटेया थाना क्षेत्र के सिधवनिया बाजार से गिरफ्तार किया गया है जो पिछले 11 वर्षों से फरार चल रहा था।गिरफ्तार अपराधी के द्वारा सुमन कुमारी पिता माया भगत ग्राम सुकुल डुमर थाना भोरे को गोली मारकर हत्या कर दी गई थीं। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-* 01. इद्रीस गियां पे० हबिब मियां सा० सुकुल डुमर थाना भोरे जिला गोपालगंज।

Author: SPP BHARAT NEWS
