Home » राष्ट्रीय » मानसिक बीमारी एवं आत्महत्या रोकथाम पर संपन्न हुआ एक दिवसीय सेमिनार

मानसिक बीमारी एवं आत्महत्या रोकथाम पर संपन्न हुआ एक दिवसीय सेमिनार

मानसिक बीमारी एवं आत्महत्या रोकथाम पर संपन्न हुआ एक दिवसीय सेमिनार


अलीगढ़ कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा मानसिक बीमारी एवं आत्महत्या रोकथाम पर एक दिवसीय सेमिनार का सफल आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. नाहिद परवीन, सीएमओ, एम.ए.एस., अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी रहीं। डॉ नाहीद ने आत्महत्या को एक पाप बताते हुए समझाया कि हम इस पाप से कैसे बच सकते हैं। उन्होंने वर्तमान सरकार और डब्ल्यूएचओ डेटा के साथ समझाया।
एसीएनसीईएमएस के निदेशक डॉ. एम. वसी बेग ने अतिथियों का स्वागत किया और अध्यक्ष डॉ. आर.ए. चौधरी साहब, उपाध्यक्ष डॉ. जीशान चौधरी साहब, उपाध्यक्ष एडवोकेट फैजान चौधरी साहब, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. शकील अहमद साहब, महानिदेशक डॉ. मोहम्मद अनवर को उनके सर्वांगीण समर्थन और सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
इस सेमिनार में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रूबीना नसीम, ​​प्रिंसिपल, अलीगढ़ कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा दिया गया। सुश्री निदा, ओएसडी, अलीगढ़ कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया। सेमिनार का समापन मुख्य वक्ता को पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिह्न भेंट करने के बाद सभी प्रतिभागियों को जलपान के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम का संचालन विकास सारस्वत, विभागाध्यक्ष, प्रबंधन द्वारा किया गया और सेमिनार को फोटोग्राफी आदि से खालिद, ओएसडी द्वारा कवर किया गया।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य > “यदा सृष्टिः क्रियते तदा विश्रामः अपि अनिवार्यः।” (जब