Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » घर की भाषा में कक्षा में शिक्षण कार्य करने से बच्चों की समझ होगी बेहतर

घर की भाषा में कक्षा में शिक्षण कार्य करने से बच्चों की समझ होगी बेहतर

घर की भाषा में कक्षा में शिक्षण कार्य करने से बच्चों की समझ होगी बेहतर


– चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का प्रथम दिवस
– कक्षा एक तथा दो की पाठ्य पुस्तकों में किया गया है बदलाव : बीईओ

वैभव तिवारी, यूपी
दुदही बीआरसी परिसर में निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी भाषा और गणित पर आधारित चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण के अंतर्गत मंगलवार को छठवें चक्र में 11 वें व 12 वें बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को बच्चों को बुनियादी भाषा और गणित में निपुण बनाना  है।
मंगलवार को शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीईओ डा. प्रभात चंद राय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक तथा दो की पाठ्य पुस्तकों में बदलाव किया गया है। इसके लिए निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में बुनियादी भाषा तथा गणित पर आधारित नवीन पाठ्य पुस्तक आधारित चार दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। एफएलएन के अंतर्गत मैं करूं, हम मिलकर करें और तुम स्वयं करो, सीखने की प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से सभी बच्चों को बुनियादी भाषा तथा गणित में निपुण करना है। संदर्भदाता एआरपी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि घर की भाषा में कक्षा में शिक्षण कार्य करने से बच्चों का कक्षा शिक्षण बेहतर बनाया जा सकता है। संदर्भदातागण एआरपी रामेश्वर प्रसाद यादव, देवेन्द्र कुमार पांडेय, विनोद प्रसाद, राजेश प्रसाद आदि ने
एनसीआरटी के नवीन पाठ्य पुस्तक पर चर्चा करते हुए, प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं परिचय, अकादमिक वर्ष 2024-25 में पाठ्य पुस्तक, कार्य पुस्तिका एवं अन्य अधिगम सामग्रियों के उपयोग के रणनीति आदि पर समझ बनाई गई। रजनीश प्रकाश गुप्ता, श्याम बिहारी प्रसाद, नीतिश कुमार चौधरी, धनन्जय कुमार, कौशल किशोर भारद्वाज, विमल कुमार आदि मौजूद रहे।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

RELATED LATEST NEWS