Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता

बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता

बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता

रिपोर्ट : पुरुषोत्तम हिरवानी

????प्रार्थी फूलसाय पंकज निवासी देवरबोड़ थाना बिलाईगढ़ से प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा आनलाइन लोन देने के नाम पर 76808 रुपए ठगी का शिकार हुआ था

????मामले में 2 आरोपी को रोहतक( हरियाणा) से किया गया गिरफ्तार

आरोपियों से 05 नग एटीएम कार्ड, 03 आधार कार्ड, 01 पेन कार्ड, 02 सिम, 01 चेक बुक और बैंक पासबुक केवायसी डिटेल जप्त हुआ है

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है

दिनांक 02-सितम्बर-2023 को प्रार्थी फुलसाय पंकज निवासी देवरबोड ने बिलाईगढ़ थाना में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था

आरोपियों द्वारा प्रार्थी से प्रधानमंत्री जनधन मुद्रा लोन दो लाख रूपये की ऑनलाइन लोन देने कि बात का लालच देकर

प्रोसेसिंग शुल्क के नाम पर 19 किस्तों में 76808 रुपए फोन पे एवं नगदी रकम अपनी खाते में ट्रांसफर करवा गया था।

प्रार्थी के खाता में दो लाख रुपए का लोन नहीं मिलने पर प्रार्थी को धोखाधड़ी का आभास होने पर थाना बिलाईगढ़ में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया,

जिसमे अपराध कमांक 358/2023 धारा 420 भा.द.वि. पंजीबद कर विवेचना में लिया गया।

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के पुलिस कप्तान श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा लोगो से धोखाधड़ी एवं ठगी कर फरार आरोपियों को पकड़ने सभी थाना /चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।

इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर प्रसाद चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिलाईगढ़ श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन एवं

थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर रोहतक हरियाणा रवाना की गई जहा अनेक बैंक खातो की जांच, मोबाईल नम्बरों के विशलेषण एवं कई स्थानों में संदेहियों की पतासाजी पश्चात प्रार्थी फूलसाय पकज निवासी देवरबोड़ थाना बिलाईगढ़ से ठगी करने वाले आरोपी

मनोज कुमार पिता गुरारी लाल उमर 66 वर्ष पत्ता पारस मोहल्ला बड़ा बाजार पुलिस चौकी किला रोड ,रोहतक थाना सिविल लाइन जिला रोहतक हरियाणा

मामले में सामिल दूसरा आरोपी
02 दिनेश नागपाल पिता भगवान दास उम्र 55 वर्ष पता साई अपार्टमेंट निवर बजरंग भवन मंदिर झग कॉलोनी रोहतक थाना सिविल लाइन जिला रोहतक हरियाणा

से दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया

आरोपियों से पूछताछ करने पर छ.ग. मध्य प्रदेश तथा दिल्ली के लोगो से जनधन योजना मुद्रा लोन आनलाइन लोन देने के नाम पर ठगी करना बताया गया

संपूर्ण कार्यवाही में उप.निरी. प्रमोद कुमार यादव सउनि प्रकाश रजक
प्र.आर. भंवरलाल काटले आर. अशोक प्रेमी
शंकर कुर्रे
एवं सायबर सेल से रामकुमार मानिकपुरी एवं सभी टीम का विशेष योग दान रहा है।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

1
0

RELATED LATEST NEWS