Home » क्राइम » दस घंटे के भीतर दो अपहरणकर्ताओं के साथ अपहृत बच्चा बरामद

दस घंटे के भीतर दो अपहरणकर्ताओं के साथ अपहृत बच्चा बरामद

दस घंटे के भीतर दो अपहरणकर्ताओं के साथ अपहृत बच्चा बरामद

गया:: गुरारू पुलिस ने दस घंटे के अंदर मथुरापुर के रानी बाजार से अपहृत बच्चे को जमालपुर रेलवे स्टेशन से दो आरोपित के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की योजना अपहरण की एवज में फिरौती वसूलने की थी। फिरौती न मिलने पर बच्चे को बेच देता। थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी पति पत्नी है। दोनों खगड़िया जिले के रहनेवाले रूपक दास व उसकी पत्नी रिना देवी है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताते चले कि शनिवार को मथुरापुर रानीबाजार से लक्षमण पासवान के चार वर्षीय पुत्र कातिक कुमार का अपहरण कर लिया था। अपहरण करने वाले दंपती बच्चे के घर पर एक सप्ताह से रह रहे थे। दिल्ली में साथ में रहकर काम करता था, उसी का लाभ उठाकर दोनों उसके घर पर आकर रहने लगे। उक्त मामले में बच्चे के पिता ने गुरारू थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

RELATED LATEST NEWS