
पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर द्वारा कुशीनगर में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत की गई गोष्ठी।
आज पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनंद कुलकर्णी द्वारा जनपद कुशीनगर के पुलिस लाइन में सस्शत्र गार्द की सलामी लेते हुए मीटिंग हॉल पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष एवं शाखा प्रभारी के साथ जनपद में अपराध नियंत्रण/ कानून व्यवस्था, नवरात्रि पर्व एवं आगामी आने वाले त्यौहारों के दृष्टिगत अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान नवरात्रि पर्व एवं आगामी त्यौहारों को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं संप्रदायिक सद्भाव के वातावरण में मनाये जाने हेतु शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक कर अधिकारियों अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Author: SPP BHARAT NEWS
