रास्ते के बीच में बने नाले के दोनों तरफ बना गड्ढा खतरे को दे रहा दावत

![]()
खडंजा उखाड़ कर बीच में नाला बना कर मिट्टी भराई बिना छोड़ दिया गया।
वैभव तिवारी,यूपी
सेवरही विकास खण्ड के सलेमगढ़ ग्राम सभा के दर्जी टोला में यह गांव से निकासी के लिए रास्ता पहले से बना हुआ था जो खड़ंजा था पिछले वर्ष खड़ंजा उखाड़ करके नाला बनाया गया और नाला बनने के लगभग डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक दोनों तरफ खड़ंजा नहीं किया गया है और नहीं मिट्टी भराई का कार्य कंप्लीट रूप से किया गया है पिछले बार खबर प्रकाशित किया गया तो पिछले वर्ष छठ पूजा के 2 दिन पहले ग्राम सभा के स्तर से एक तरफ मिट्टी का कार्य कराया गया और आज तक अभी भी यह मार्ग इस तरह से है जबकि छठ का त्योहार ,दीपावली का त्योहार ,माता दुर्गा का निर्माणधीन मंदिर पोखरी पर है । जहां श्रद्धालु का आना-जाना लगा रहता है लेकिन आज तक इस रास्ते पर ग्राम पंचायत अधिकारी सलेमगढ़ और न ही ग्राम प्रधान का ध्यान इस रास्ते पर गया। उल्लेखनीय है कि छठ पर्व का सबसे बड़ा मेला सलेमगढ़ सियरहा घाट पर लगता है और छठ व्रती महिलाएं इसी रास्ते से निकलती हैं। अगर समय रहते रास्ते का निर्माण नही किया गया तो कोई भी दुर्घटना हो सकती है।
Author: SPP BHARAT NEWS






