
न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटवा टिकमपार बना ओवर ऑल चैम्पियन
100, 200एवं 50 मीटर की दौड़ में छात्रा दिया, आरुषि और राजन ने लहराया परचम। प्रधानाचार्य आमोद कुमार उपाध्याय ने किया सम्मानित।
तमकुहीराज विकास खण्ड के शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटवा टिकमपार में न्याय पंचायत कोटवा टिकमपार का न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम सभा कोटवा टिकमपार के ग्राम प्रधान वह जिला ग्राम प्रधान संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बर्धन करते हुए कहा कि खेल मानव को शारीरिक,मानसिक व सामाजिक से मजबूत करता है। संकुल शिक्षक व विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आमोद कुमार द्वारा अंग बस्त्र देकर मुख्य अतिथि कृपाशंकर सिंह जी, smc अध्यक्ष अमरूदिन जी,नोडल शिक्षक अवधेश वर्मा जी,शिक्षक संकुल हसमुद्दीन अंसारी जी ,विनय कुशवाहा जी,मधु सिंह जी ,खेल प्रभारी हेमंत पांडे जी,अरमान जी आदर्श अभिभावक के रूप में अमरजीत शर्मा को सम्मानित किया। 100 मीटर एवं 200 मीटर जूनियर स्तरीय दौड़ के बालिका वर्ग में ups कोटवा टिकमपार की छात्रा दिया ने तथा बालक वर्ग में ups कोटवा टिकमपार के राजन ने,50 मीटर प्राथमिक स्तर दौड़ में प्रा वि नरहवा की छात्रा आरुषि ने,100 मीटर प्राथमिक स्तरीय दौड़ में प्रा वि मंगूरी पट्टी के रितेश पटेल ने,सुलेख में प्रा वि समऊर के रोशनी चौधरी ने,श्रुतिलेख में ups बलूआ तकिया के सलाऊदीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर स्तरीय कबड्डी एवं खो खो प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग दोनों में ups कोटवा टिकमपार के कबड्डी टीम विजेता रही।कबड्डी के प्राथमिक स्तर के बालिका वर्ग में प्रा वि समऊर की टीम एवं बालक वर्ग में ups कोटवा टिकमपार की टीम विजेता रही।खेल में निर्णायक की भूमिका हेमंत पांडे, हसमुद्दीन जी,देवेन्द्र कुमार गुप्ता,अरमान,ने निभाया। संचालन विनय कुशवाहा जी ने किया। मुख्य अतिथि कृपाशंकर सिंह जी ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया। इस अवसर पर शिक्षिका शबनम जी,शिक्षक आमिर हयात जी ,रविन्द्र प्रसाद जी,सूर्य प्रकाश जी,रामविलास जी,आनन्द जी,डॉ धीरज चंदानी जी,शैलेन्द्र जी,राजू जयसवाल जी उपेन्द्र यादवजी,मुकेश जी,गुड्डू गौड़,बबीता सिंह,सावित्री देवी,,बाबूलाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Author: SPP BHARAT NEWS
