
लखनऊ में पार्किंग ठेकेदार ने यूपी पर्यटन विभाग के साइन बोर्ड पर रेट कार्ड लगाया
लखनऊ : नवरात्रि के त्योहार के अवसर पर लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों और भक्तों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा एक साइन बोर्ड लगाया गया है। इसी बीच इलाके में ग्राम पंचायत की पार्किंग चलाने वाले एक ठेकेदार ने साइन बोर्ड पर रेट कार्ड लगा दिया।
ग्राम पंचायत विभाग हर साल बीकेटी क्षेत्र में धार्मिक स्थलों के बाहर पार्किंग स्थलों की नीलामी करता है। इस साल पार्किंग दिलाने वाले ठेकेदार का नाम चन्द्रशेखर है, जिसने गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किंग रेट कार्ड किसी दीवार पर नहीं बल्कि पर्यटन विभाग की सीमा पर लगाया है।
इस संबंध में ठेकेदार चन्द्रशेखर ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में सुविधाओं को देखते हुए कर्मचारियों ने सरकारी साइन बोर्ड पर रेट कार्ड लगा दिया है। इस तरह की गलती को सुधारने के लिए वह तुरंत अपने कर्मचारियों से बात करेंगे। उन्हें अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
वहीं, पर्यटन विभाग के लखनऊ क्षेत्र के अधिकारियों से बातचीत में पता चला कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों के बाहर अपने बोर्ड लगा दिए हैं; ताकि लोगों को पर्यटन स्थल के बारे में सही जानकारी मिल सके. पर्यटन विभाग के बोर्ड पर अन्य कोई नोटिस लगाना पूर्णतः आपराधिक है। इस मौके पर टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

Author: SPP BHARAT NEWS
