Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » अमेठी शिक्षक परिवार हत्याकांड : सरकारी नौकरी के लिए शिक्षक के बड़े भाई का नाम फाइनल, दिया जा चुका है 38 लाख का चेक

अमेठी शिक्षक परिवार हत्याकांड : सरकारी नौकरी के लिए शिक्षक के बड़े भाई का नाम फाइनल, दिया जा चुका है 38 लाख का चेक

अमेठी शिक्षक परिवार हत्याकांड : सरकारी नौकरी के लिए शिक्षक के बड़े भाई का नाम फाइनल, दिया जा चुका है 38 लाख का चेक

शिक्षक सुनील व परिवार के तीन लोगों की हत्या से बेहाल परिजनों को सरकार घटना के 24 घंटे के भीतर आर्थिक सहायता दे चुकी है। परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। इसके लिए दो दिन में एक सदस्य का नाम फाइनल करना है। इसके बाद कागज लखनऊ जाएंगे और नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। परिवार के बीच जो सहमति बनी है, उसमें शिक्षक के बड़े भाई का नाम फाइनल किया गया है।
बता दें कि सुनील के पिता व परिवार के अन्य सदस्यों ने पांच अक्तूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान जमीन का पट्टा, सहायता राशि, मुख्यमंत्री आवास, परिवार के एक सदस्य को नौकरी, आयुष्मान कार्ड और अंत्योदय कार्ड की सुविधा दिए जाने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया था। रविवार को पीड़ित परिवार को चार बीघा सात विस्वा जमीन का पट्टा, 38 लाख रुपये का चेक, मुख्यमंत्री आवास के कागज प्रभारी मंत्री राकेश सचान और ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज पांडेय ने दिए थे।
अब परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलनी है। इसके लिए सुनील के भाई सोनू का नाम परिवारवालों ने फाइनल किया है। ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि सरकार योग्यता के अनुसार सुनील के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

1
0

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य > “यदा सृष्टिः क्रियते तदा विश्रामः अपि अनिवार्यः।” (जब