योगी सरकार 14 जनवरी तक ‘पेड़ बचाओ’ अभियान चलाएगी

![]()
लखनऊ : 36.80 करोड़ पौधे रोपने के बाद योगी सरकार अब त्रैमासिक वृक्ष बचाओ अभियान चलाएगी। यह अभियान तीन अक्टूबर से 14 जनवरी तक चलेगा। मंगलवार को वन, पर्यावरण, चिड़ियाघर एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रो. अरुण कुमार सक्सेना ने कुकरैल नदी के तट पर स्थित “सौमित्र वन” में क्वार्टर के लिए पेड़ बचाओ अभियान शुरू किया। उन्होंने सौमित्र वन में लगे वृक्षों का भी अवलोकन किया।
इसके तहत वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाये गये पौधों का रखरखाव एवं संरक्षण किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे सूबे में जितेन के पेड़ लगाये गये हैं, इन पर विशेष ध्यान दिया जाये, क्योंकि ये पेड़ मां के नाम पर लगाये गये हैं और मां से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वह स्वयं जिलों का दौरा कर रोपे गये पौधों की स्थिति देखेंगे। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, पीसीसीएफ वन्यजीव संजय श्रीवास्तव, एमडी वन निगम सुनील चौधरी, पीसीसीएफ कार्ययोजना अशोक कुमार, यूपी वन निगम के महाप्रबंधक संजय पाठक, सीसीएफ लखनऊ मंडल रेनू सिंह आदि मौजूद रहे।
Author: SPP BHARAT NEWS






