डीएम और एसपी ने खिरकिया घाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारी का लिया जायजा

![]()
पडरौना,कुशीनगर । दुर्गा प्रतिमा बिसर्जन के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। जिन नदियों में प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जाना है,उनका निरीक्षण बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने किया। इस दौरान पडरौना शहर सहित गांव देहात से खिरकियां घाटपर आने वाली दुर्गा प्रतिमाओ को बिसर्जन को लेकर यहां साफ-सफाई कराकर उनमें आवश्यकतानुसार का निर्देश दिया। उन्होंने यहां विसर्जन के दौरान गोताखोरो की तैनात किए जाने और विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने की निर्देश दी।
Author: SPP BHARAT NEWS






