
राज्य स्तर पर मिशन अपराजिता,बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,बालिका शसक्तीकरण हेतु”आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम” उद्घाटन जांजगीर स्थित आडोटोरियम में
दस अक्टूबर को कलेक्टर जांजगीर चाम्पा श्री आकाश छिकारा,बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के जिला संयोजिका श्रीमती अनुराधा शुक्ला,श्रीमती अनिता अग्रवाल जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, एच निशा खान के उपस्थिति में उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया सेल्फ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ छत्तीसगढ़ जिला इकाई जांजगीर चाम्पा, जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव रूखमणी रानू, महासमुंद वीरेंद्र डडसेना,भगवंतीन निराला, सारंगढ बिलाईगढ़ से राजीव लोचन धीवर, कोरिया से कुमार गौरव, धमतरी से पंकज दास, गरियाबंद से टेमन नेताम, बिलासपुर से प्रवीण कौशिक, राजू ठाकुर बहादुर,विनीता चौहान, राजेश्वरी धीवर,रायगढ़ से विनीता कसेर, जांजगीर से साक्षी पाण्डेय, मधु विश्वकर्मा, संगीता रात्रे, जागृती राठौर, लक्ष्मी टण्डन, गीता बरेठ, चाम्पा से दिनेश देवांगन,विनोद राठौर ने भाग लिए प्रशिक्षण के तहत बेसिक सेल्फ डिफेंस, फाइटिंग, किक, पंच, ब्लॉक के अलावा विशेष रूप से उपस्थित महिला प्रमुख कोच रूखमणी रानू द्वारा आकस्मिक घटनाओं पर आधारित मौजूद पाठ्य सामग्रियों को हथियार बनाकर उन्हें सबक सिखाने के टिप्स दिए गए, उक्त शिविर को सफल बनाने में कराटे संघ के प्रमुख वरुण पाण्डेय,बजरंग शर्मा,रामू आदित्य CIA सुनील सिंघानियां का सहयोग सराहनीय रहा।*

Author: SPP BHARAT NEWS
