
थाना कोतवाली पडरौना पुलिस द्वारा 07 सात बोरी,15 कर्टून हस्त निर्मित तैयार पटाखे, 80 कार्टून फैक्ट्री मेड पटाखे व फुलझडियां भिन्न- भिन्न प्रकार के पटाखों के साथ एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शांन्तिपूर्ण वातावरण में संम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.10.2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त अनिल केसरी पुत्र सरल प्रसाद केसरी सा0 जंगल विशुनपुरा थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर को थाना कोतवाली पड़रौना क्षेत्र से गिरफ्तार कर उसके द्वारा अवैध रूप से भण्डारण किये हुए कुल 07 सात बोरी, 15 कार्टून हस्त निर्मित तैयार पटाखे व 80 कार्टून फैक्ट्री मेड पटाखे व फुलझडियां भिन्न- भिन्न प्रकार के पटाखो की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 696/2024 धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधि0 व 288 बीएनएस दिनांक 10.10.2024 को पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पुछताछ का विवरण-*
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि त्यौहार के दृष्टिगत हस्तनिर्मित व फैक्ट्री मेड पटाखो को खरीदकर अवैध भण्डारण किया था ताकि त्यौहारो मे पटाखो को बेचकर काफी मुनाफा अर्जित कर सके ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 696/2024 धारा 5/9(ख) विस्फोटक अधि0 व 288 बीएनएस थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- अनिल केसरी पुत्र सरल प्रसाद केसरी सा0 जंगल विशुनपुरा थाना कोतवाली पड़रौना जनपद कुशीनगर
*बरामदगी का विवरण-*
1-कुल 07 बोरी हस्तनिर्मित तैयार पटाखे
2-15 कार्टून हस्त निर्मित तैयार पटाखे
3-80 कार्टून फैक्ट्री मेड पटाखे व फुलझडियां भिन्न- भिन्न प्रकार के
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 राहुल कुमार थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
3.उ0नि0 पुनीत वर्मा कस्बा चौकी प्रभारी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
4.उ0नि0 रविकान्त सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
5.उ0नि0 प्रिंसी पाण्डेय थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
6.हे0का0 अजीत राय थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
7.का0 चन्द्रमा बिंद थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
8.का0 विजय कुमार को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
9.का0 आनन्द गुप्ता को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
10.का0 राविप्रकाश सिंह को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
11.का0 धर्मेन्द्र चौहान को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
12.का० रईश अहमद को0 पडरौना जनपद कुशीनगर

Author: SPP BHARAT NEWS
