Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » सतर्कता विभाग से जांच के आदेश को चुनौती , माशिस पाण्डेय गुट ने दाखिल किया याचिका

सतर्कता विभाग से जांच के आदेश को चुनौती , माशिस पाण्डेय गुट ने दाखिल किया याचिका

सतर्कता विभाग से जांच के आदेश को चुनौती , माशिस पाण्डेय गुट ने दाखिल किया याचिका

हाटा ,कुशीनगर। माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट के प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश पाण्डेय ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा पुरानी नियुक्ति के विजिलेंस टीम द्वारा जांच के मुद्दे को शिक्षा अधिनियम के विरुद्ध मानते हुए न्यायालय में इसके विरुद्ध याचिका दायर की गई है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक,शिक्षा सामान्य 01 तृतीय अनुभाग प्रयागराज द्वारा प्रदेश के समस्त शिक्षा निदेशकों/जिला विद्यालय निरीक्षकों के लिए शिक्षा सामान्य 01 तृतीय के पत्रांक 16089/24-25 दिनाँक 28-08-2024 के शासनादेश से निर्देशित किया गया था कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में हुई 40 हज़ार से अधिक अधयापकों एवम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के अनियमित नियुक्ति की जाँच सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या द्वारा किया जाएगा।इस क्रम में दिनाँक 10-07-1981 से वर्ष 2020 के बीच प्रबन्ध समिति द्वारा संचालित समस्त माध्यमिक विद्यालयों की सूची और अभिलेख उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रभावी आदेश निर्गत किए गए थे।इस आदेश के अनुपालन में प्रदेश के विभिन्न मंडलों के सँयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों से अभिलेख व सूची उपलब्ध कराने का निर्देश संस्थाओं को निर्गत कर यह चेतावनी दी गयी थी कि 10-97-1981 से 2020 तक के नियुक्त अध्यापकों एवम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नियुक्ति सम्बन्धी मूल पत्रावली उपलब्ध न कराने पर वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा।ज्ञातब्य हो कि 1981 से नियुक्त अधिकाधिक शिक्षक व कर्मचारी न केवल सेवानिवृत्त हो चुके हैं अपितु अधिकांश तो इस जग को अलविदा कह चुके हैं।इतना ही नहीं 1981 से नियुक्ति के समय के अधिकांश प्रधानाचार्य भी सेवानिवृत्त हो चुके हैं तथा अधिकांश प्रबन्ध समितियाँ परिवर्तित हो चुकी हैं।ऐसे में इस तुगलकी फरमान से प्रदेश भर के माध्यमिक विद्यालयों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया था।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट ने माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921, वेतन वितरण अधिनियम 1971,चयनबोर्ड नियमावली एवम वित्तीय हस्तपुस्तिका में प्राविधानित प्राविधानों का गहन अध्ययन करते हुए आतंक पैदा करने वाले दिनाँक 28-08-2024 के शासनादेश एवम पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या के पत्र दिनाँक 25-05-2021 को माननीय उच्च न्यायालय में चुनौती देने का निर्णय लिया।इस बावत प्रान्तीय उपाध्यक्ष जगदीश पाण्डेय,ओम प्रकाश त्रिपाठी, भगवान शंकर त्रिवेदी, सुरेशचंद बैसवार एवम कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा विचार-विनिमय कर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं मारवाड़ इंटर कालेज के प्रवक्ता दिलीप सिंह के नाम से शिक्षक समाज के ब्यापक हित में माननीय उच्च न्यायालय में याचिका योजित करने का निर्णय लिया गया।याचिका योजित की गयी और उत्तर प्रदेश शासन सहित सात लोग प्रतिवादी बनाए गये माननीय न्यायालय ने गौर से सुना और और याचिका स्वीकार करते हुए सम्बन्धित पक्षों को नोटिस देने का प्रभावी आदेश दिया।उक्त के क्रम में माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य स्थाई अधिवक्ता (C S C) श्री जे0 एन0 मौर्य द्वारा दिनाँक 15-10-2024 द्वारा पी0आई0एल0 N0 54969/2024 (ए 202401) द्वारा ए0सी0एस0 सेकेंड्री एजुकेशन उत्तर प्रदेश सरकार सहित सभी प्रतिवादियों को नोटिस निर्गत किया गया है,जिससे वे समन्धित अधिकारी जिन्होंने माध्यमिक शिक्षा के प्राविधानित प्राविधानों के विपरीत जाँच का आदेश दिए थे,नोटिस पर जबाब देने में उनके पसीने छूट रहें हैं।
शिक्षकों के व्यापक हित में पाण्डेय गुट मण्डल इकाई गोरखपुर द्वारा योजित पी0आई0एल0 पर निर्गत नोटिस पर प्रदेश भर से शिक्षकों/कर्मचारियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाईयाँ दी जा रहीं हैं।इनमें प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सिंह,कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार सिंह,प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ0 भोजराज शर्मा,प्रान्तीय कोषाध्यक्ष नन्द कुमार मिश्र,प्रान्तीय महामंत्री आशीष कुमार सिंह,सुरेशचंद्र बैसवार,संतोष पाण्डेय,श्रीमती डॉ0 तारा सिंह,पद्मिनी श्रीवास्तवा आदि ने बधाईयाँ दीं।उक्त जानकारी गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष प्रह्लाद केशरी,जिलाध्यक्ष गोरखपुर एवम याची दिलिप सिंह व जिलाध्यक्ष कुशीनगर साहित्यविद नन्दा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि इस बावत आगे की कार्ययोजना तय करने हेतु दिनाँक 15-11-2024 को आर्य कन्या इंटर कालेज,बख्शीपुर,गोरखपुर में दिन के 11 बजे से एक बैठक आहूत की गयी है जो प्रान्तीय उपाध्यक्ष जगदीश पांडेय के निगहबानी में सम्पन्न होगा।मण्डल के सभी पदाधिकारी एवं शिक्षक साथियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो बैठक को अपने मूल्यवान विचारों से समृद्ध कर सफल बनाएं।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

3
0

RELATED LATEST NEWS