
घर में सो रही किशोरी की गला रेत कर हत्या।
खड्डा, कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया नौका टोला में घर में सो रही 15 वर्षीय किशोरी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई है, बेखौफ बदमाशों ने बाप पर ही वार घायल कर दिया।सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज आगे की कार्यवाई में जुटी हुई है।इस हृदयविदारक घटना से जहाँ परिजनो में कोहराम मचा हुआ है वही गांव में दहशत का माहौल वना है।
मिली जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरंगिया नौका टोला निवासी जयनारायण सिंह के परिवार के लोग छठ पर्व के बाद खा पीकर सो रहे थे कि रात में उनकी बेटी प्रिया जो दसवीं की छात्रा थी, को बदमाशों ने घर में घुसकर विस्तर पर ही गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। हत्यारे पिता जय नारायण पर ही वार कर फरार हो गए। सुबह बिस्तर पर खून से लथपथ लड़की की हत्या को देखकर परिजनों में चीख पुकार मच गई। पिता ने इसकी सूचना नेबुआ नौरंगिया पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुच घटना की बारिकी से जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की सूचना गांव में मिलते ही दरवाजे पर भीड़ जुट गई और सनसनी फैल गई। लड़की के पिता को घायलावस्था में जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजवाया गया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष हर्षवर्धन में सिंह बताया कि मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फोरेंसिक टीम घटनास्थल को जांच पड़ताल के लिए लगाया गया है, संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। सभी पहलुओं की जांच कर हत्या का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा।

Author: SPP BHARAT NEWS
