Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » मिक्सबॉक्सिंग सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का एक दिवसीय आयोजन डॉ बी आर अम्बेडकर स्टेडियम चंदखुरी रायपुर में सम्यन्न हुआ

मिक्सबॉक्सिंग सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का एक दिवसीय आयोजन डॉ बी आर अम्बेडकर स्टेडियम चंदखुरी रायपुर में सम्यन्न हुआ

मिक्सबॉक्सिंग सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का एक दिवसीय आयोजन डॉ बी आर अम्बेडकर स्टेडियम चंदखुरी रायपुर में सम्यन्न हुआ

कार्यक्रम के मुख्यतिथि वरुण पाण्डेय राष्ट्रीय महासचिव यू एस के इंडिया,अध्यक्षता वीरेंद्र डडसेना प्रदेश सचिव यू एस के छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि पंकज दास प्रदेश संयोजक सेल्फ़ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, मुख्यतिथि वरुण पाण्डेय ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को जींवन में कभी भी हार जीत की भावनाओं से परे होकर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। तभी जींवन के उचित मूल्यों की सफलता सुनिश्चित मिलती है, जींवन में हर कदम प्रतिस्पर्धा से भरी है उसे कैसे मुकाबला करना है, इसका ज्ञान हमे गुरुओं के सानिध्य में मिलता है। कार्यक्रम अध्यक्ष सेंसेई वीरेंद्र डडसेना ने कहा कि वर्तमान में जो सामाजिक वातावरण के हिसाब से प्रत्येक बालिकाओं को अपने आत्म सम्मान और आत्मरक्षा के लिए खुद तैयार होना पड़ेगा। इसके लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण वरदान सिद्ध हो सकता है। पंकज दास ने कहा कि हमें अपने वरिष्ठजनों के संघर्ष, त्याग, तपस्या, से सिख लेकर जींवन में कैसे उचित मुकाम हासिल करना है यह सुनिश्चित करना चाहिए। लक्ष्य के प्रति पूरी ईमानदारी से सतत प्रयास जरूरी है, तभी उपलब्धि हासिल किया जा सकता है। कार्यक्रम में 75 से अधिक महिला पुरूष युवाओं ने मिक्सबॉक्सिंग, सेल्फ़ डिफेंस का ट्रेनिंग प्राप्त किए, तथा प्रभारियों को आयोजन कमेटी द्वारा मुव्हमेंटो, साल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। जिला मिक्सबॉक्सिंग संघ,रायपुर, सेल्फ़ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त आयोजन का संचालन टेमन ध्रुव प्रदेश कोषाध्यक्ष यू एस के छत्तीसगढ़ ने किया। जिसमें मुख्य रूप से सेंसेई रूखमणी रानू , हरिश चौहान द्वारा प्रशिक्षण के तहत बेसिक सेल्फ डिफेंस, फाइटिंग, किक, पंच, ब्लॉक के अलावा विशेष रूप से उपस्थित महिला प्रमुख कोच रूखमणी रानू द्वारा आकस्मिक घटनाओं पर आधारित मौजूद सामग्रियों को हथियार बनाकर, आत्मरक्षा करने के टिप्स दिए गए, कार्यक्रम सफल बनाने में धर्मराज सिंह, सरिता यादव धरसीवां, रीना वर्मा अभनपुर, रानी साहू आरंग, रश्मि वर्मा तिल्दा, रमेश सिन्हा बेरला, रामप्रकाश मरावी रायपुर, का योगदान सराहनीय रहा कार्यक्रम के अंत में आयोजको ने आभार प्रदर्शन किए।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

1
0

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य > “यदा सृष्टिः क्रियते तदा विश्रामः अपि अनिवार्यः।” (जब