राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में गांव के सीमाओ का हुआ सीमांकन।

![]()
विकास खण्ड तमकुही गंगुआ गांव में राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी में गांव का सीमांकन कर पत्थर लगाया गया।
यूपी बिहार के बॉर्डर पर बसे इस गांव की अधिकतर सीमाए बिहार प्रान्त के सुकसेंनवा गांव से सटा हुआ है।गांव की सीमाओं का सीमांकन नही होने से कई बार विबाद की स्थिति भी उतपन्न हो जा रही थी।ग्रामीण शासन से गांव के सीमा निर्धारित किये जाने की मांग काफी समय से कर रहे थे।इसके लिये ग्राम प्रधान अख्तर अली गुड्डू ने भी तहसील प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों से सीमांकन कराने की मांग कर चुके थे।
ग्रामीणों की मांग पर शनिवार को राजस्व निरीक्षक(कानूनगों)तमकुहीराज राणा प्रताप सिंह लेखपाल दीपू जायसवाल ग्राम विकास अधिकारी इमरान आलन के साथ पहुचकर गांव के चारो ओर की सीमाओं का सीमांकन कर पक्की पत्थर लगवाया। इस दौरान ग्राम प्रधान अख्तर अली गुड्डू,पंचायत मित्र उपेंद्र गुप्ता,ग्रामीण मनोज बैठा,विजय सिंह,पुनीत यादव,मुहम्मदीन अंसारी,मुस्तफा,श्याम सुन्दर गुप्ता,मुन्ना गुप्ता, तूफानी अंसारी आदि मौजूद रहे।
Author: SPP BHARAT NEWS






