Home » स्वास्थ्य » सर्वहितकारी पत्रकार परिवार के संस्थापक और साथियों ने अस्पताल मे मरीजों को वितरित किया फल

सर्वहितकारी पत्रकार परिवार के संस्थापक और साथियों ने अस्पताल मे मरीजों को वितरित किया फल

सर्वहितकारी पत्रकार परिवार के संस्थापक और साथियों ने अस्पताल मे मरीजों को वितरित किया फल

रिपोर्ट : घनश्याम प्रसाद सागर, कुशीनगर

मथौली सीएचसी में महिलाओं का हुआ आपरेशन

सर्वहितकारी परिवार के सर्वहितकारी साथियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया बहुत ही पुनीत काम। चहुओर हो रही सर्वहितकारी परिवार की खूब प्रशंसा। 

कुशीनगर। राष्ट्रीय महासंगठन सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन के कुशीनगर ईकाई द्वारा मथौली स्थित सीएचसी मे आपरेशन हुए महिला मरीजों को फल वितरण किया सर्वहितकारी परिवार के इस पुण्य काम के लिए चहुओर खूब प्रशंसा हो रही है।
शनिवार को सर्वहितकारी परिवार के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सर्वहितकारी परिवार कुशीनगर के सर्वहितकारी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सीएचसी मथौली मे लगभग पांच बजे कुल 18 महिला मरीजों को फल वितरण कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामनाए की।

इस महान पुण्यमयी कार्य मे माननीय संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद जी के पीआरओ अरविंद जायसवाल, जिला अनुशासन अधिकारी इम्तेयाज शेख, ब्लॉक अध्यक्ष मोतीचक युवा ब्रिगेड सद्दाम शेख, हाटा ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश प्रजापति युवा ब्रिगेड नगर अध्यक्ष मथौली निकेश कुमार यादव, जिला सदस्य बिशाल विश्वकर्मा सहित सभी सर्वहितकारी पदाधिकारी और सर्वहितकारी सदस्यों का अभूतपूर्व योगदान देते हुए शामिल रहे।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

1
0

RELATED LATEST NEWS