Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » श्री मुरलीधर भागवत लाल महा विद्यालय में हुए विभिन्न कार्यक्रम

श्री मुरलीधर भागवत लाल महा विद्यालय में हुए विभिन्न कार्यक्रम

श्री मुरलीधर भागवत लाल महा विद्यालय में हुए विभिन्न कार्यक्रम
विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती के उपलक्ष्य में चला प्रति योगिता

रिपोर्ट : घनश्याम प्रसाद सागर, कुशीनगर

कुशीनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मथौली बाजार स्थि त श्री मुरलीधर भागवतलाल महा विद्यालय में गोरखपुर विश्व विद्या लय के 75 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर हीरक जयंती कार्यक्र म के अंतर्गत विविध प्रतियोगिता ओं का आयोजन किया गया।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्था न बीए प्रथम समेस्टर की नीतू, द्वितीय स्थान अंजली,तृतीय स्था न साहिबा खातून प्राप्त की।वहीं भाषण में हरिओम नारायण,10 0 मीटर की दौड़ में प्रथम शिवम् कनौजिया,द्वितीय राहुल यादव, तृतीय शिवम चौरसिया ने प्राप्त किया।इसी प्रकार दौड़ प्रतियोगि ता में(छात्रा वर्ग)में प्रथम स्थान पर ममता कुशवाहा,द्वितीय पर गीतांजलि चौधरी,तृतीय स्थान पर अर्पिता रहीं।
इस अवसर पर रेफरी कीभूमिका श्रीमती फरीदा खातून व अशोक कुमार ने संभाला और संचालन अभय सिंह और रमेश यादव ने किया।इस अवसर पर महाविद्या लय के डायरेक्टर डॉ राज श्रीवा स्तव,प्राचार्य डॉ अरुण कुमार श्री वास्तव,उप प्राचार्य शकील अफ गन,सुधीर चौहान,रजनीशपांडेय, सौरभ पांडेय,मांडवी,प्रियंका,मा ला यादव व अनेक शिक्षक व प्र शिक्षक उपस्थित रहे।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

RELATED LATEST NEWS