हर्षोल्लास से मनाया गया शारदा गोष्ठी व विद्यालय वार्षिकोत्सव।
परिषदीय विद्यालय शैक्षिक गुणवत्ता में प्राइवेट स्कूलों से बेहतर।


सेवरहीं विकासखंड के ग्राम सलेमगढ़ में प्राथमिक विद्यालय सलेमगढ़ नंबर वन पर शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनोहर झांकी की प्रस्तुति बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई। शारदा गोष्टी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एनपीआरसी राम नगीना यादव द्वारा दीप प्रज्वलित करके सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत किया गया। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत करने के बाद मनोहर झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें परिवार पर्यावरण संरक्षण, नशा उन्मूलन ,दहेज प्रथा , भ्रूण हत्या, वृद्ध आश्रम आदि के विरुद्ध अनेकों झांकियां प्रस्तुत की गई। साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा खो-खो ,कबड्डी और 200 मी का दौड़ प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जिनका मुख्य अतिथि ने अपने हाथों से कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों और ग्राम राशियों से अपने बच्चों के शारीरिक विकास हेतु अग्रसर होने की प्रेरणा दी गई। साथ ही नियमित रूप से विद्यालय भेजने और विद्यालय से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाध्यापक बबलू प्रसाद ने कहा कि परिषदीय विद्यालय आज के भौतिक प्रवेश और शैक्षिक गुणवत्ता में प्राइवेट विद्यालयों से कहीं बढ़कर बेहतर पप्रदर्शन कर रहे हैं। मंच का संचालन शिक्षक हरिकेश यादव ने किया। इस अवसर पर उमेश यादव, अखिलेश उर्फ़ राजू दुबे, अनुज श्रीवास्तव मिंटू, नंदलाल, अर्जुन,अहिल्या देवी, सुनीता देवी, प्रियंका सिंह, चांदनी देवी सहित ग्रामवासी आदि मौजूद रहे।
Author: SPP BHARAT NEWS






