
सुबह सवेरे एक नज़र देश-दुनिया की खास खबरों पर
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़- 17 की मौत, इनमें 3 बच्चे; महाकुंभ में चौथी बार भीषण आग लगी, पंडाल जले
*1* नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, 17 की मौत, 3 बच्चे शामिल, लोग एक घंटे तक दबे रहे; महाकुंभ जाने के लिए इंतजार कर रहे थे
*2* नई दिल्ली भगदड़ 14 तस्वीरें में, फुटओवर ब्रिज पर बेहोश पड़े लोग, हर तरफ बिखरे दिखे बैग-चप्पल और कपड़े, लोग अपनों को खोजते रहे
*3* हादसे की इनसाइड स्टोरी: प्लेटफार्म से लेकर सीढ़ी पर हुई अफरा-तफरी, घुटने लगा दम, पैर रखने की भी न मिली जगह
*4* नई दिल्ली रेलवे हादसा: 17 की मौत का जिम्मेदार कौन? रेलवे का तंत्र हुआ फेल; भीड़ का अंदाजा नहीं लगा पाए अधिकारी
*5* अमृतसर में अमेरिकी सेना का दूसरा प्लेन लैंड,116 भारतीय लौटे, पंजाब के 67, हरियाणा के 33 लोग, ज्यादातर 18 से 30 साल की उम्र के
*6* अमेरिका से तीसरा विमान आज भारतीयों को लेकर आएगा अमृतसर, पंजाब और हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों के लोग भी शामिल
*7* असम बोडो समुदाय को सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहा NDA’, कोकराझार में विधानसभा सत्र पर बोले पीएम मोदी
*8* असम में कभी आंदोलन का केंद्र रहे कोकराझार में एक दिवसीय विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजन को लेकर पीएम मोदी ने खुशी जताई है। पीएम मोदी ने इसे लेकर सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- एनडीए सरकार बोडो समुदाय को सशक्त बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है
*9* महात्मा गांधी के नाम से बीयर बेच रही कंपनी, बापू की तस्वीर भी छापी; भड़क उठे लोग
*10* रुस की शराब बनाने वाली कंपनी ने बीयर के कैन पर महात्मा गांधी की तस्वीर का इस्तेमाल किया,इसकी वजह से सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे,और पीएम मोदी तक से रूस के सामने यह मुद्दा उठाने की अपील की,रुसी ब्रांड रेवॉर्ट द्वारा बनाई गई बीयर के डिब्बों की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया, ओडिशा की पूर्व मुख्यमंत्री नंदिनी के पोते और राजनीतिज्ञ सुपर्णो सत्पथी ने भी एक्स पर तस्वीरें शेयर की है
*11* दिल्ली के लिए आज भाजपा के ऑब्जर्वर्स की घोषणा संभव, पार्टी हेडक्वार्टर में बैठक हुई; 18 फरवरी को CM के नाम ऐलान हो सकता है
*12* दिल्ली में AAP के 3 पार्षद भाजपा में शामिल हुए, MCD में अब दोनों पार्टियों के 115-115 मेंबर, इसी साल अप्रैल में मेयर चुनाव
*13* छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, सभी 10 नगर निगम जीते, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला; AAP ने एक नगर पालिका जीती
*14* हरियाणा -नहीं नर्म हुए बीजेपी नेता अनिल विज के तेवर? निकाय चुनाव की लिस्ट से समर्थकों का कटा नाम तो जताई नाराजगी, बोले- विदेश चला जाऊंगा
*15* महाकुंभ नगर में लगी आग पर पाया गया काबू, सेक्टर 19 स्थित नरेंद्रा नंद का पंडाल जला
*16* नियमों की धज्जियां उड़ाकर की गई न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक की दुर्गति, 122 करोड़ रुपयों के ‘गबन’ की जांच शुरू
*17* बारात में घोड़ी पर सवार दूल्हे की मौत, MP के श्योपुर में शादी की खुशियां मातम में बदलीं
*18* WPL में दिल्ली ने मुंबई को 2 विकेट से हराया, DC ने आखिरी ओवर में 10 रन बनाए; सिवर ब्रंट ने 80 रन की पारी खेली
*19* हमास ने नहीं मानी बात, भड़के राष्ट्रपति ट्रंप; इस्राइल से कहा- जो करना है करो, अमेरिका साथ है
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम , आज 10.25 बजे प्रयागराज जाएंगे सीएम योगी, सेक्टर-25 में आयोजित कॉनक्लेव में भाग लेंगे सीएम, सीएम स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट सदाफल आश्रम जाएंगे, सेक्टर- 21 स्थित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होंगे, सेक्टर-18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ, अंबाला शिविर का दौरा करेंगे, दोपहर 1.55 बजे प्रयागराज से लखनऊ रवाना होंगे मुख्यमंत्री
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर किया पोस्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए हादसे पर जताया दुख, हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक- योगी, मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं- मुख्यमंत्री, प्रभु श्री राम से प्रार्थना दिवंगत आत्माओं को सद्गति दें, शोकाकुल परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दें- योगी, प्रभु श्री राम घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें- सीएम
➡प्रयागराज- आज प्रयागराज के दौरे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सुबह 9.10 बजे प्रयागराज जनपद पहुंचेंगी राज्यपाल, संगमनोज, अक्षय वट हनुमान मंदिर जाएंगी यूपी गर्वनर, मंदिर और सरस्वती कूप पहुंचकर पूजन व दर्शन करेंगी, राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जाएंगी, विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी, दोपहर 3.30 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी
➡बहराइच- बीमारी से तंग आकर दिव्यांग युवक ने की आत्महत्या, फांसी के फंसे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त की, मूर्तिहा के चुरवा का रहने वाला था 42 वर्षीय मृतक इंदल,. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बहराइच के थाना मूर्तिहा इलाके के चुरवा गांव का मामला
➡बहराइच- दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, हरदी के सिसईया चूड़ामणि का निवासी था मृतक विनय , हरदी के रामपुरवा स्थित सीतापुर हाइवे पर हुआ हादसा, पैदल जा रहे युवक को अज्ञात 4 पहिया वाहन ने रौंदा, हादसे में श्रावस्ती गिलौला निवासी राजन शुक्ल की मौत, रानीपुर के जिगनिया छत्रपाल गांव स्थित हुजूरपुर हाईवे की घटना
➡मुरादाबाद – लड़की का अपहरण कर बदमाशों ने किया गैंगरेप, घर के पास से बदमाशों ने किया लड़की का अपहरण, कार सवार तीन युवकों ने किया था अपहरण, अपहरण कर खादर के जंगलों में ले गए तीनों आरोपी, जंगल में बनी झोपडी में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, बदहवास हालत में लड़की को गांव के बाहर फेंककर भागे, बदहवास हालत में घर पहुंची लड़की ने बताई आपबीती, तीनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज, डीलारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है मामला
➡आगरा- ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आगरा में मौजूद , अपनी पत्नी, बच्चों के साथ आगरा पहुंचे हैं ऋषि सुनक , आज सुबह करेंगे ताजमहल और आगरा किला का दीदार , होटल अमर विलास के बाहर पुलिस का पहरा
➡हरिद्वार – गोली कांड के पूर्व विधायक चैंपियन की तबीयत बिगड़ी , खानपुर से हैं पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन , 27 जनवरी को हरिद्वार जिला न्यायालय ने भेजा था जेल, जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड चल रहा चैंपियन का इलाज, खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर की थी फायरिंग, पत्नी देवरानी और बेटा जिला अस्पताल पहुंचे हैं
➡उधम सिंह नगर – दो पक्षों के विवाद में जमकर हुआ खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष में गोलियां चलने की भी खबर , विवाद का कारण चुनावी रंजिश बताई जा रही, गोलियां चलने से दोनों पक्ष के लोग घायल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला नियंत्रित किया, घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया , चिकित्सकों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर इलाके का मामला
➡दिल्ली- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ मचने का मामला, दर्दनाक हादसे में कुल 15 लोगों ने तोड़ा है दम , सभी घायलों को LNJP अस्पताल ले जाया गया था, LNJP अस्पताल के प्रवक्ता का बयान आया सामने, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 लोगों की मौत- LNJP, मरने वालों में 10 पुरुष, 2 महिला व 3 बच्चे शामिल, भगदड़ में कुल 10 घायल अस्पताल में हैं भर्ती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भी की है पुष्टि, रेलवे विभाग ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, हाई लेवल कमेटी करेगी पूरे मामले की जांच, घटनास्थल पर स्थिति नियंत्रण में, राहत कार्य जारी है, कुछ घायलों को लेडी हार्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
➡दिल्ली- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का मामला, दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी का बयान, जान गंवाने वालों के परिजनों को सूचित किया गया- आतिशी, यह एक दुखद घटना, हमारे दो विधायक यहां मौजूद- आतिशी, अस्पताल प्रबंधन से कहा पीड़ित परिवारों की मदद करें- आप नेता, मदद की जरूरत है तो हमारे विधायकों को बताएं- आतिशी, 4-5 मरीजों को जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी- आतिशी, एलएनजेपी अस्पताल में 15 लोगों को मृत लाया गया, इतनी ही संख्या में घायल भी यहां भर्ती हैं- आतिशी, दो शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है- आप नेता, जिन परिवारों ने अपनों को खोया, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं, ईश्वर सभी को यह दुःख सहने की शक्ति दें- आतिशी
➡दिल्ली- गृह मंत्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना से दुखी, एक्स पर पोस्ट कर अमित शाह ने जताया दुख, जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं- शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व संबंधित अधिकारियों से बात की, उपराज्यपाल व दिल्ली पुलिस कमिश्नर से भी बात की- शाह, सभी को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए- अमित शाह, घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा- शाह
➡दिल्ली- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट किया, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से दुख हुआ- वैष्णव, मेरी प्रार्थना उन सभी लोगों के साथ जिन्होंने अपनों को खोया, पूरी टीम प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रही- वैष्णव
➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर किया पोस्ट, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की घटना दुखद- नितिन गडकरी, भगदड़ में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं- केंद्रीय मंत्री, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं- गडकरी, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना- गडकरी
➡दिल्ली- नई दिल्ली स्टेशन की घटना पर एलजी का बयान, नई दिल्ली स्टेशन पर कुछ लोगों की मौत- एलजी, भगदड़ से कई लोगों की मौत- लेफ्टिनेंट गर्वनर, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना- एलजी, स्टेशन पर दुर्भाग्यपूर्ण, दुखद घटना- एलजी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में 18 लोगों की मौत, रेलवे ने जांच के लिए गठित की कमिटी।
नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात को प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। हादसे में 10 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत की खबर है। घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दिल्ली के एलजी ने घायलों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ में रेलवे प्रशासन ने पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। इसके अलावा मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा है।

Author: SPP BHARAT NEWS
