Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » जायद महोत्सव का आयोजन बगहा-2 के किसानों को किया गया प्रशिक्षित

जायद महोत्सव का आयोजन बगहा-2 के किसानों को किया गया प्रशिक्षित

जायद महोत्सव का आयोजन बगहा-2 के किसानों को किया गया प्रशिक्षित

जायद महोत्सव के साथ हुआ किसानों में बीज वितरण

बगहा, बगहा 2 प्रखंड अंतर्गत ग्राम डढिया में नाबार्ड के सौजन्य से जायद बीज वितरण महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बीडीएसएसएस संस्था के निदेशक फादर फिंटन साह रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद काजी अध्यक्ष रहे ।इस कार्यक्रम में बगहा-2 के कुल 200 आदिवासी किसानों को ट्रेनिंग दी गई जिसमें उन्नत तकनीक कीट प्रबंधन, नवीन कृषि यंत्रों के प्रयोग, उन्नत किस्म के बीजों का प्रयोग एवं संतुलित मात्रा में कीटनाशक व उर्वरकों के प्रयोग के साथ सहफसली खेती की जानकारी दी गई वही बेतिया डायोसेसन सोसल सर्विस सोसाइटी के नाबार्ड परियोजना समन्वयक श्री माधेश्वर कुमार पाण्डेय ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से बगहा-2 प्रखण्ड में समेकित आदिवासी विकास परियोजना चलाया जा रहा है जिसमें चार सौ किसानों को सब्जी उत्पादन, गन्ना उत्पादन एवं सहफसली खेती से जोड़कर उनकी आय को बढ़ाया जा रहा है साथ ही परियोजना समन्वयक ने बताया कि किसानों को समय समय पर प्रशिक्षित किया जाता है इस परियोजना में सिंचाई की सुविधा मुहैया कराया गया है पेयजल की आपूर्ति करायी गई है भूमिहीन किसानों को बकरी पालन से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को संवारने का काम किया गया है वही महिलाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण एवं महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाता है साथ ही अनाज भंडारण के लिए ग्रामीण स्तर पर बीज बैंक की भी स्थापना की गई है आदिवासी समुदाय के दो क्षेत्रों में पोली हाऊस लगाया गया है जिसमें नर्सरी उत्पादन का काम किया जाता है वही प्रशिक्षण कार्यक्रम के मौके पर सीईओ राकेश प्रसाद बगहा आदिवासी विकास समिति के सचिव नाथू उरांव सहित प्रमोद काजी, अमरलाल चौधरी, नेपाली महतो, विश्वनाथ काजी सहित 200 की संख्या में आदिवासी किसानों ने भाग लिया जिसमें जायद महोत्सव के उपलक्ष्य में मूंग भिंडी करैला नेनुआ के साथ आवश्यक उर्वरक का भी वितरण किया गया।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य > “यदा सृष्टिः क्रियते तदा विश्रामः अपि अनिवार्यः।” (जब