Home » स्वास्थ्य » शादी के दिन हार्ट फेल्योर हो जाने से दुल्हन की मौत हो गई…

शादी के दिन हार्ट फेल्योर हो जाने से दुल्हन की मौत हो गई…

शादी के दिन हार्ट फेल्योर हो जाने से दुल्हन की मौत हो गई…

मौत की खबर सुनते ही शादी के घर में खुशियों के बीच मातम पसर गया…मामला नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति नगर निवासी डॉक्टर भारत भूषण के पुत्र विजय का विवाह बुलंदशहर निवासी सुषमना के साथ नाथ फॉर्म में होना था…दुल्हन की हार्ट फेल्योर से मौत हो जाने के कारण विवाह नहीं हो पाया…दुल्हन पक्ष बुलंदशहर का निवासी है…दुल्हन की मौत की खबर सुनते ही वर पक्ष में कोहराम मच गया…खुशियां मातम में बदल गई…बताया गया है कि दुल्हन एमबीबीएस डॉक्टर थी…परिवार कई दिन पहले शादी करने यहां आ गया था….दुल्हन शादी के लिए तैयार होने ब्यूटी पार्लर गई थी…वहीं अचानक उसे दम घुटने की शिकायत हुई….वह बेहोश हो गई तो हड़कंप मच गया…दुल्हन को लेकर परिजन मेरठ के लिए रवाना हो गए…रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया….परिजन शव को वहीं से बुलंदशहर ले गए….इस दौरान यहां शादी समारोह में लोग पहुंचे तो वहां सन्नाटा पसरा देख उन्होंने जानकारी की तो उन्हें मामले का पता चला।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

RELATED LATEST NEWS