
दुर्गा फाउंडेशन ने जटाशंकर त्रिपाठी इंटर कॉलेज में 5 दिवसीय साक्षरता कार्यक्रम किया संपन्न
बांसी स्थित जटाशंकर त्रिपाठी कुशीनगर जनपद के इंटर कॉलेज में दुर्गा फाउंडेशन द्वारा आयोजित 5 दिवसीय साक्षरता कार्यक्रम का सफल समापन हो गया। इस कार्यक्रम में 40 छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और अपनी नई डिजिटल कौशल क्षमताओं का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान, कॉलेज के प्रबंधक श्री कुलदीप तिवारी ने दुर्गा फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम क्षेत्र के विकास के लिए बेहद आवश्यक हैं। उन्होंने डिजिटल शिक्षा के प्रसार में इस पहल को एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवायोजन कार्यालय से जितेंद्र जयसवाल जी मौजूद रहे। कार्यक्रम में नूर आलम, रिया दुबे, श्रुति, रिया सोनी, लाखी सिंह, और रागिनी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
दुर्गा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में आगे बढ़ाना और उन्हें कंप्यूटर कौशल से सशक्त बनाना था। संगठन अब तक 1,587 लोगों को प्रशिक्षित कर चुका है और अपने 25,000 प्रशिक्षित व्यक्तियों के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
जटाशंकर त्रिपाठी इंटर कॉलेज, उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर पर स्थित है, जहां पढ़ने वाले 40 छात्रों में से 20 छात्र बिहार से थे। इस पहल से दोनों राज्यों के विद्यार्थियों को लाभ मिला, जिससे डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान हुआ।
दुर्गा फाउंडेशन ने आगामी समय में अधिक क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के विस्तार की योजना बनाई है, जिससे डिजिटल विभाजन को कम किया जा सके और अधिक लोगों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जा सके।

Author: SPP BHARAT NEWS
