Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » स्व० नीतीश सिंह पटेल की पुण्यतिथि पर वितरित हुआ शिक्षा सामग्री

स्व० नीतीश सिंह पटेल की पुण्यतिथि पर वितरित हुआ शिक्षा सामग्री

स्व० नीतीश सिंह पटेल की पुण्यतिथि पर वितरित हुआ शिक्षा सामग्री

शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहा एन एस पी ग्रामीण संस्थान।

सेवरही विकास खण्ड के ग्राम सलेमगढ़ में शनिवार को स्व० नीतीश सिंह पटेल के पुण्यतिथि पर विभिन्न प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के विद्यालयों में एन एस पी ग्रामीण संस्थान द्वारा शैक्षिक प्रतियोगिता के उपरान्त सभी बच्चों कॉपी कलम और बैग सहित अन्य आवश्यक शिक्षा सामग्री को वितरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि स्वo नीतीश सिंह पटेल सलेमगढ़ छावनी टोला के निवासी एक युवा अभियंता थे जिनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एन एस पी ग्रामीण संस्थान द्वारा सलेमगढ़ प्राथमिक विद्यालय एक एवं दो तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय पर उपस्थित बच्चों को कॉपी कलम और बैग सहित अन्य शिक्षा सामग्री का वितरण हुआ। एन एस पी ग्रामीण संस्थान के संस्थापक नरेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि इस संस्थान की स्थापना उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को शिक्षा के लिए सहयोग करना और सभी शैक्षिक सुविधाओं को उपलब्ध कराना है ताकि ग्रामणी क्षेत्र के होनहार बच्चें अपनी शिक्षा पूरी कर सके और कुछ अलग करें। वहीं संस्थापक सदस्य विकास सिंह पटेल उर्फ़ बिट्टू ने कहा कि अपने छोटे भाई स्व० नीतीश सिंह के याद में उनके मित्रों द्वारा यह पहल किया गया है जिससे कमज़ोर तबके के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सके। एन एस पी ग्रामीण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए छात्र छात्राओं को मनीष सर और नरेंद्र सर द्वारा अपने हाथों पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर एन पी आर सी राम नगीना यादव, विशाल पटेल, वीरू पटेल,सुचित, सुनीता यादव आदि मौजूद रहे।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य > “यदा सृष्टिः क्रियते तदा विश्रामः अपि अनिवार्यः।” (जब