सीतापुर पत्रकार हत्याकांड के खिलाफ पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने भरी हुंकार। -पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग
पूर्वांचल जर्नलिस्ट क्लब तमकुहीराज तहसील अध्यक्ष अधिवक्ता दीपक पाण्डेय जी के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित पत्रक तहसीलदार को देकर की गई कारवाई की मांग
-पत्रकार हत्याकांड की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग

रिपोर्ट : वैभव तिवारी,यूपी
सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के हत्या के खिलाफ़ त्वरित न्याय और आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तमकुहीराज के पत्रकारों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार जितेन्द्र कुमार सिंह को सौंपा। पत्रक के माध्यम से पत्रकारों ने पत्रकार हत्याकांड की निष्पक्ष जांच एवं पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की।
सोमवार को पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब तहसील इकाई तमकुहीराज के अध्यक्ष दीपक कुमार पाण्डेय की अगुवाई में तहसील क्षेत्र के पत्रकार तमकुहीराज तहसील मुख्यालय पहुंचे। तहसील मुख्यालय पहुंचे पत्रकारों ने सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए घटना की निन्दा की। पत्रकार हत्याकांड के खिलाफ आक्रोशित पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को संबोधित पत्रक एसडीएम ऋषभ देवराज पुंडीर की अनुपस्थिति में तहसीलदार तमकुहीराज जितेन्द्र कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा को सौंपा। पत्रक के माध्यम से पत्रकारों ने पत्रकार हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराने एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार अशोक वत्स, कृष्णा यादव, रविन्द्र तिवारी, आरएन पाण्डेय, जितेन्द्र श्रीवास्तव, शोएब खान, वैभव तिवारी, आशुतोष पाण्डेय, क्लामुद्दीन, जितेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह, अखिलेश सिंह, राधा मोहन गुप्ता, राजू चौहान, देवनंदन शर्मा, राहुल कुमार राय, रामेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे।
Author: SPP BHARAT NEWS






