
अयोध्या :
यूपी इनवेस्ट भ्रष्टाचार मामले में आईएएस अभिषेक प्रकाश के निलंबन के बाद अयोध्या के भी कई अधिकारी कर्मचारी मुख्यमंत्री के रडार पर।
जमीनों की पैमाइश के नाम पर हीलाहवाली और और चहेतों को लाभान्वित किए जाने की आए दिन मिल रही शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान। अयोध्या की मशहूर एक बेवरेज कंपनी में मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद कई उद्यमियों ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या में तैनात अधिकारियों के भ्रष्टाचार की शिकायत। सूत्रों के अनुसार पुलिस विभाग के कुछ एक अफसरों और एआरओ अफसर की हुई है शिकायत। माझा जमथरा से लेकर तिहूरा माझा रामपुर हलवारा सरायरासी और राजेपुर तक कई जमीनों में पात्र व्यक्ति को कब्जा न करने तथा जमीनों में विवाद बढाने को लेकर मुकदमा तक दर्ज कर लेने की आज अयोध्या पहुचें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई शिकायत।

Author: SPP BHARAT NEWS
