Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » ई-रिक्शा पर हुआ शासन का नज़र : जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मचा हड़कंप

ई-रिक्शा पर हुआ शासन का नज़र : जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मचा हड़कंप

ई-रिक्शा पर हुआ शासन का नज़र : जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में मचा हड़कंप

रिपोर्ट : वैभव तिवारी, यूपी

उत्तर प्रदेश : सरकार के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में अभियान के तहत जनपद के तमकुही व सेवरही थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे करीब सैकड़ों ई-रिक्शा वाहनों को पुलिस द्वारा पकड़ कर थाने पहुंचा गया ई-रिक्शा वाहनों की कागजातों को पुलिस ने गहनता पूर्वक जांच किया जांच के दौरान सभी ई-रिक्शा वाहन विना कागजातों के पाऐ ग‌ए जिसको पुलिस ने विद्धिक कार्यवाही करते हुए जप्त कर शासन के निर्देशों का पालन किया। जानकारी के अनुसार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना नम्बर के ई-रिक्शा, नाबालिग ई-रिक्शा चालक व अवैध ई-रिक्शा चालक के सम्बन्ध में एआरटीओ से समन्वय स्थापित कर उनके ई-रिक्शा का नम्बर व बिना नम्बर का सत्यापन किया जाना साथ ही साथ सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना और यातायात नियमों का पालन कराना है। अभियान के दौरान ई-रिक्शा चालकों के लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और अन्य आवश्यक कागजातों की गहन जांच की गई।
बताया जाता है कि इस अभियान के तहत थाना क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, बाजार क्षेत्रो में और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष चेकिंग पॉइंट स्थापित किए गए। अभियान के दौरान कई ई-रिक्शा चालकों को नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर चालान जारी किए गए। इस दौरान स्थानीय नागरिकों से भी सहयोग की अपील भी पुलिस द्वारा की गई। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने वाहनों के कागजात पूर्ण रखें और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य > “यदा सृष्टिः क्रियते तदा विश्रामः अपि अनिवार्यः।” (जब