Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » डाॅ.चारू के काव्य संग्रह ‘नहर किनारे’ का संगीतमय विमोचन लखनऊ में संपन्न

डाॅ.चारू के काव्य संग्रह ‘नहर किनारे’ का संगीतमय विमोचन लखनऊ में संपन्न

डाॅ.चारू के काव्य संग्रह ‘नहर किनारे’ का संगीतमय विमोचन लखनऊ में संपन्न

लखनऊ, 27 मार्च। डा.चारू के काव्य संग्रह ‘नहर किनारे’ का विमोचन आज शाम एमबी क्लब के बाल रूम में संगीतमय प्रस्तुतियों के बीच हुआ। इस अवसर पर किरण कौशिक, डाॅ.सुनीता सक्सेना और विभूति कुमार सिन्हा अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अतिथि वक्ताओं ने डाॅ.चारू की कविताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि विज्ञान की शोधार्थी होते हुए उन्होंने संवेदनशील व्यक्तित्व और साहित्यिक अभिरुचि के नाते अनुभूतियों को कविताओं में अभिव्यक्त किया है।

डाॅ.चारू ने अपने लेखन पर कहा कि कविताओं की रचना स्वतः सुखाय ही प्रारंभ की, पर धीरे धीरे वह स्वभाव और आत्मभिव्यक्ति का जरिया बन गया।

डाॅ. रश्मि चतुर्वेदी ने कहा कि डॉ. चारु की रचनाओं में मां के रूप में स्त्री के कोमल और दृढ़ दोनों ही स्वरूपों के दर्शन होते हैं।

समारोह में उस्ताद गुलशन भारती और उनके शिष्यों ने गजलों के संग कई रचनाओं को प्रस्तुत किया। आर्गन पर विजय सैनी और तबले पर थापा ने साथ दिया।

अंत में आभार डाॅ.डीसी करें ने व्यक्त किया। इस मौके पर अन्य अतिथियों में प्रभु झिंगरन, आलोक शुक्ला, अखिलेश मयंक व राजवीर रतन आदि उपस्थित थे।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य > “यदा सृष्टिः क्रियते तदा विश्रामः अपि अनिवार्यः।” (जब