Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » प्रयागराज : IIIT में शनिवार की रात चार घंटे में दो बीटेक छात्रों की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए

प्रयागराज : IIIT में शनिवार की रात चार घंटे में दो बीटेक छात्रों की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए

प्रयागराज : IIIT में शनिवार की रात चार घंटे में दो बीटेक छात्रों की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए

दोनों छात्र एक ही प्रदेश, ब्रांच और एक ही हॉस्टल के थे। तेलंगाना के बीटेक आईटी प्रथम वर्ष के छात्र 20 वर्षीय कत्रवथ अखिल की निजी अस्पताल में शनिवार की रात लगभग आठ बजे उपचार के दौरान मौत हुई। इसके चंद घंटे बाद रात लगभग 12 बजे छात्रावास की पांचवीं मंजिल से कूदकर तेलंगाना के ही राहुल चैतन्य ने जान दे दी। दोनों छात्रों की मौत के बाद छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा। जमकर हंगामा किया। डीन एकेडमिक्स, चीफ प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू सहित कई अधिकारियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। रात तकरीबन 12:15 बजे से लेकर सुबह छह बजे तक छात्र प्रदर्शन करते रहे। कई बार आक्रोशित भी हुए। सुबह किसी तरह छात्रों को समझाबुझाकर शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा गया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आरोप लगाया कि छात्रों को देर से आने या फिर लैब में खाना-खाने पर भारी जुर्माना लगाया जाता है। अनुशासन के नाम पर उत्पीड़न किया जाता है। जानबूझकर परीक्षा में बैक लगा दी जाती है। इससे कई छात्र अवसादग्रस्त हैं। इस तरह के मानसिक उत्पीड़न की वजह से राहुल चैतन्य ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक नहीं हैं। इससे बीमार छात्रों को उपचार नहीं मिल पाता।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य > “यदा सृष्टिः क्रियते तदा विश्रामः अपि अनिवार्यः।” (जब