Home » Home » एज्युकेशन/जीके » जवाहर नवोदय की परीक्षा में सफल होकर बढ़ाया शील सागर स्कूल का मान

जवाहर नवोदय की परीक्षा में सफल होकर बढ़ाया शील सागर स्कूल का मान

जवाहर नवोदय की परीक्षा में सफल होकर बढ़ाया शील सागर स्कूल का मान

रिपोर्ट : वैभव तिवारी, कुशीनगर – यूपी 
कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत हिरनही में संचालित शील सागर पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहे कक्षा पाँचवी के छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय के लिये हुयी प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर विद्यालय के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रौशन किया है। छात्रों के चयन पर विद्यालय के प्रवन्धक डॉ विपिन चौबे ने प्रसन्नता महसूश करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रदान किया है।
शील सागर पब्लिक स्कूल हिरनही में अंग्रेजी व हिन्दी भाषाओं के माध्यम से केरल व दार्जिलिंग के सुयोग्य व अनुभवी शिक्षकों द्वारा आधुनिक शैक्षिक पद्धति से कक्षा एलकेजी से अठवीं तक वर्तमान में कक्षायें सञ्चालित की जाती हैं जबकि इसके अलावे जवाहर नवोदय व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की सफलता के लिये अलग से तैयारी कराये जाने की व्यवस्था भी प्रवन्धन द्वारा सुविधा प्रदान किया गया है जिसके लिये कोई अतिरिक्त शिक्षण शुल्क छात्रों द्वारा देय नहीं है । इसी क्रम में इस वर्ष 2025 में हुए जवाहर नवोदय की परीक्षा में विद्यालय के दो छात्रों सिद्धान्त दूबे पुत्र सत्येन्द्र दूबे निवासी जोगी छपरा व सतीश पासवान पुत्र हरेन्द्र निवासी पटेरिया ने सफल होकर जवाहर नवोदय विद्यालय कुशीनगर में नामांकन हेतु जहाँ अपना नाम सुरक्षित कर लिया है तो वहीं अपनी इस सफ़लता से विद्यालय सहित अपने माता पिता का नाम भी रौशन किया है। इसी क्रम में हिरनही में ही कॉन्सेप्ट नवोदय कोचिंग क्लासेज के संस्थापक शिक्षक गौरव कुमार से मिली जानकारी। के अनुसार विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी कोचिंग संस्थान से कुल आठ छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय कुशीनगर हेतु सफलता प्राप्त की है। इन सभी छात्रों की सफलता पर श्री गणेश नर्सिंग हॉस्पिटल पड़रौना के मुख्य चिकित्सक एवं शील सागर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के संस्थापक डॉ विपिन विहारी चौबे एवं शील सागर इण्टरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य नवनीत मिश्रा व शील सागर पब्लिक स्कूल के शलभ तिवारी , व शील सागर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ बृजेन्द्र पाठक , रागिनी मिश्रा, अतुल दूबे सहित सभी शिक्षकों ने सफल हुए चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें प्रदान किया है।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

RELATED LATEST NEWS