Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » दिवंगत ग्राम प्रधान के बच्चों के लिए शिक्षा का प्रबंध करेंगे ब्लॉक प्रमुख‌ विकास यादव

दिवंगत ग्राम प्रधान के बच्चों के लिए शिक्षा का प्रबंध करेंगे ब्लॉक प्रमुख‌ विकास यादव

दिवंगत ग्राम प्रधान के बच्चों के लिए शिक्षा का प्रबंध करेंगे ब्लॉक प्रमुख‌ विकास यादव

अम्बेडकरनगर : जिले के रामनगर विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख विकास यादव ने झखरवारा गांव में दिवंगत ग्राम प्रधान मुन्नीलाल निषाद के घर पहुंचकर आर्थिक मदद दिया तथा ग्राम प्रधान के तीनों बच्चों की परास्नातक तक की शिक्षा का जिम्मा उठाया। ब्लॉक प्रमुख विकास यादव ने बताया कि तीनों बच्चों को बाबा बिहारी लाल ग्रुप आफ एजुकेशन द्वारा निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इस मौके पर प्रधान संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम यादव प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजबहादुर यादव ग्राम प्रधान पंचदेव निषाद, इंद्रेश निषाद, सुनील यादव, निकेश कनौजिया लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य जितेंद्र निषाद समेत उपस्थित सैकड़ो लोगों ने ब्लॉक प्रमुख विकास यादव के इस प्रयास की सराहना किया।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य > “यदा सृष्टिः क्रियते तदा विश्रामः अपि अनिवार्यः।” (जब