Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » उड़न खटोला से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा

उड़न खटोला से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा

उड़न खटोला से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा

रिपोर्ट : वैभव तिवारी, कुशीनगर – यूपी

कुशीनगर जिले के सेवरही विकासखंड अंतर्गत सलेमगढ़ निवासी एसडीएम महोबा सल्तनत परवीन कि आज शादी में दुल्हा मुहम्मद रजा खान ने हेलीकॉप्टर से सायं 4:30 बजे सलेमगढ़ शिव मंदिर के फील्ड में सफलतापूर्वक लेंडिंग किया। उल्लेखनीय हैंकि सलेमगढ़ निवासी मुहम्मद समीम खान की बेटी जो वर्तमान में महोबा तहसील में एस डी एम पद पर कार्यरत हैं आज इस बेटी की शादी हैं। ऐसा पहली बार हुआ कि एक दुल्हा हेलिकाप्टर से बारात लेकर पहुंचा जिसको देखने के लिए दूर दराज से काफी संख्या में लोग पहुंचे। प्रशासन की देख रेख में सफलतापूर्वक पूर्वक लेंडिंग हुई और पुनः 5.00 बजे हेलिकाप्टर लखनऊ के लिए रवाना हो गया। गौरतलब हो कि उनका निकाह लखनऊ के प्रसिद्ध हीरा व्यवसायी डायमंड स्टार अहमद रजा खान से तय हुआ। सल्तनत ने शहर की चकाचौंध छोड़कर अपने गांव में शादी करने का फैसला किया। दूल्हा शाम 5 बजे हेलीकॉप्टर से सलेमगढ़ के जूनियर हाई स्कूल के मैदान में उतरा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

दुल्हन के दादा हनीफ खान ने कहा कि यह सब ईश्वर की कृपा और ग्रामीणों का प्यार है। पिता नसीम खान ने गर्व से कहा कि उच्च पद पर होने के बावजूद उनकी बेटी ने अपने गांव में निकाह करना चुना। इस अनूठी शादी को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण और रिश्तेदार जमा हुए।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य > “यदा सृष्टिः क्रियते तदा विश्रामः अपि अनिवार्यः।” (जब