
श्री हनुमान अवतरण दिवस समारोह
चैत्र पूर्णिमा शनिवार दिनांक १२ अप्रैल 2025 को भारतीय सनातन संस्कृति के अनुसार *श्री हनुमान अवतरण दिवस* हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
प्रातः ४:०० देव पूजन संकल्प
५:०० श्री सुंदरकांड पाठ
६:१० सूर्योदय पर सूर्य अर्घ श्री हनुमान जन्मोत्सव अग्निहोत्र षोडशोपचार पूजन आरती पाठ ३००० दीपक प्रज्वलितकर क्रिया योग पराशक्ति ज्ञान दीप यज्ञ नैवेद्य अर्पित।
*पूर्णिमा पितृ सद्गति हेतु अन्न दान*
श्री *ब्राह्मण देवता* को सीधे का दान।
श्री सांवेर रोड स्थित *कुष्ठरोगियों* को सीधे ( ५ किलो गेहूं का आटा दाल चावल शक्कर नमक आलू तेल) का दान।
*विशेष* :- ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक अमावस पूर्णिमा, समस्त हिंदू पर्व एवं पितृपक्ष के 16 श्राद्ध पर ब्राह्मण देवता तथा कुष्ठ रोगियों को अन्न दान किया जाता है। अमावस्या पर पितरों का तर्पण ओंकारेश्वर तीर्थ खेड़ी घाट नर्मदा नदी में किया जाता है वहां पर नर्मदा परिक्रमावासियों को भोजन कराया जाता है यह क्रम वर्षों से चल रहा है जो भी पितृ प्रेमी साधक इसमें प्रतिभागी बनाना चाहते हैं वे ट्रस्ट के अकाउंट में *अपनी वित्तीय सुविधा अनुसार राशि जमा करावें*। अपने *स्वजनों की दिवंगत तिथि* तथा अपने व अपने परिवार के सदस्यों की *जन्म तिथि पर्व* पर पितरों की सद्गति हेतु अन्न दान की राशि जमा कर अपने पितरों के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकते हैं।
*आगामी पर्व*
२७ अप्रैल – अमावस्या
२९ अप्रैल – श्री परशुराम पृकटोत्सव
३० अप्रैल – अक्षय तृतीया
पांच स्थानों पर दान व तर्पण

Author: SPP BHARAT NEWS
