Home » अंतर्राष्ट्रीय » 21 जून 2025 की प्रमुख खबरें

21 जून 2025 की प्रमुख खबरें

21 जून 2025 की प्रमुख खबरें

रिपोर्ट : प्रकाश देसाई, एडीटर इन चीफ़
  1. इज़रायल-ईरान तनाव: इज़रायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों, जिसमें परमाणु अनुसंधान सुविधाएँ शामिल हैं, पर हवाई हमले किए। ईरान ने जवाबी मिसाइल हमले किए, जिससे इज़रायल के बेर्शेबा में नुकसान हुआ। भारत के छात्रों को निकालने के लिए ईरान ने हवाई क्षेत्र खोला, पहला जत्था आज दिल्ली पहुँचेगा।
  2. भारत समाचार: पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के वॉशिंगटन दौरे के निमंत्रण को ठुकराकर ओडिशा यात्रा को प्राथमिकता दी। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 191 देशों में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
  3. दिल्ली कक्षा घोटाला: दिल्ली में कक्षा निर्माण घोटाले में 322 बैंक पासबुक बरामद, परियोजना का दायरा बिना अनुमति बढ़ाया गया।
  4. एयर इंडिया विमान हादसा: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया 171 हादसे की जाँच में गटविक हवाई अड्डे की पाँच साल पुरानी घटना की पड़ताल। क्षतिग्रस्त ब्लैक बॉक्स से जाँच में जटिलता।
  5. अंतरराष्ट्रीय कूटनीति: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की ट्रंप से मुलाकात से भारत में चिंता। पाक डिप्टी पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत से युद्धविराम की माँग की।
  6. नासा मिशन स्थगित: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के साथ नासा का एक्सियॉम-4 मिशन स्थगित।
SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

RELATED LATEST NEWS