Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » जिला ओलंपिक संघ की बैठक संपन्न:23 जून को होगा ओलंपिक दौड़ एवं सम्मान समारोह

जिला ओलंपिक संघ की बैठक संपन्न:23 जून को होगा ओलंपिक दौड़ एवं सम्मान समारोह

जिला ओलंपिक संघ की बैठक संपन्न:23 जून को होगा ओलंपिक दौड़ एवं सम्मान समारोह

रिपोर्ट: अरुण कश्यप, ब्यूरो चीफ, छत्तीसगढ़

जांजगीर – जिला ओलंपिक संघ जांजगीर चाम्पा का कार्यक्रम तैयारी को लेकर अंतिम बैठक 21 जून को नेताजी चौक सुल्तानिया चेम्बर जांजगीर में सम्पन्न , बैठक में प्रति वर्ष की भाँति आगामी 23 जून सोमवार विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर सुबह 6:45 बजे से मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अध्यक्षता अंबेश जांगड़े भजपा जिलाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि श्रीमती रेखा देवा गढेवाल नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जांजगीर नैला के गरिमामयी उपस्थिति में ओलम्पिक दौड़ एवं वरिष्ठ खेल प्रशिक्षकों, नेशनल खिलाड़ियों एवं ओलंपिक दौड़ में टॉप टेन आने वाले महिला पुरूष धावकों का सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया,दौड़ का रूट चार्ट स्टाटिंग पाइंट हाईस्कूल मैदान से कचहरी चौक में धावक पिंक कार्ड लेंगे फिर नेताजी चौक में धावक यलो कार्ड लेंगे फिर फिनिश पॉइंट बिसाहू दास महंत बालोद्यान में होगा,कुल दौड़ 3 किलोमीटर की होगी फिनिश पॉइंट पर आयोजन कमेटी द्वारा टॉप टेन महिला एवं टॉप टेन पुरूष धावकों का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा,इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, अध्यक्ष हितेश यादव सचिव जितेंद्र तिवारी संयोजक गोपेश्वर कहरा, संयुक्त सचिव वरुण पाण्डेय सहित क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष राजीव ठाकुर, नेटबॉल संघ के राजेश राठौर हाँकी संघ के राकेश गढेवाल,कराते संघ के वरुण पाण्डेय,शिक्षा विभाग के जिला खेल अधिकारी प्रेमलाल पाण्डेय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के एस एस बघेल,फेंसिंग तलवारबाजी संघ के रूखमणी रानू, मधु विश्वकर्मा, हैंडबॉल संघ के नरेंद्र राठौर, फुटबॉल संघ के अमितेश राठौर,रमेश सोनवानी, शनतरंज संघ के देवेंद्र यादव,बैडमिंटन संघ से बृजेश अग्रवाल,हैंडबॉल संघ के गौरव कटकवार, गौरव साहू, बॉलीबाल संघ के भीम प्रसाद श्रीवास, रग्बी संघ के चंद्रशेखर महतो सहित विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी उपस्थित रहे,बैठक में प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार, प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षा, पेयजल, पुरस्कार, प्रमाणपत्र,सहित गरिमापूर्ण आयोजन की व्यवस्था के सम्बंध में विस्तृत और अंतिम रूपरेखा तैयार किया गया बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयो ने खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अपील किया गया है। 

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

1
0

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य > “यदा सृष्टिः क्रियते तदा विश्रामः अपि अनिवार्यः।” (जब