Home » उत्तरप्रदेश/बिहार/मध्य प्रदेश/छ.ग. » प्रेस क्लब शिवरीनारायण के सचिव बने वरिष्ठ पत्रकार संतोष अग्रवाल जी

प्रेस क्लब शिवरीनारायण के सचिव बने वरिष्ठ पत्रकार संतोष अग्रवाल जी

प्रेस क्लब शिवरीनारायण के सचिव बने वरिष्ठ पत्रकार संतोष अग्रवाल जी

पत्रकारिता जगत में उमंग की लहर.!

शिवरीनारायण। भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा के पावन अवसर पर मेला ग्राउंड स्थित हॉटल कैफेटेरिया में प्रेस क्लब शिवरीनारायण की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार संतोष अग्रवाल जी को प्रेस क्लब का सचिव मनोनीत किया गया। उनके मनोनयन की घोषणा के साथ ही पत्रकारिता जगत में हर्ष की लहर दौड़ गई तथा नगरभर में बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।

बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष मुरली नायर जी ने की तथा संरक्षक सरोज सारथी जी, गोपाल केवट, किशोर कश्यप, अरुण कश्यप सहित कई अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर नवनियुक्त सचिव का अभिनंदन किया और उनके नेतृत्व में क्लब के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी संतोष अग्रवाल जी को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत, बुधेश्वर केशरवानी, पिंटू भट्ट, डॉ. धर्मेंद्र, अखिल केशरवानी, सतीश सोनी, बद्री आदित्य, प्रतीक शुक्ला, सचिन मिश्रा, हेमंत शर्मा, अनिल अग्रवाल, खिलावन आदित्य, रवि कटकवार, गोपाल केडिया, संजय शर्मा, अश्विनी केशरवानी सहित अनेक गणमान्य जनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

✨ पत्रकारिता में 35 वर्षों का अनुभव

संतोष अग्रवाल जी पिछले 35 वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। वर्ष 1990 से पत्रकारिता के माध्यम से उन्होंने समाज, राजनीति, प्रशासन और नगर की समस्याओं को निरंतर मुखरता से उठाया है।उनके समाचारों ने ना सिर्फ नगर की समस्याओं को उजागर किया, बल्कि विकास कार्यों में गति लाने और जनजागरण में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई। पत्रकारिता में उनके समर्पण और निष्पक्षता ने उन्हें एक विश्वसनीय और प्रेरणादायक व्यक्तित्व के रूप में स्थापित किया है।
श्री संतोष अग्रवाल का सचिव बनना न केवल प्रेस क्लब के लिए सौभाग्य की बात है, बल्कि नगर और पत्रकारिता जगत के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है। उनके नेतृत्व में प्रेस क्लब निश्चित रूप से नए आयाम स्थापित करेगा।

SPP BHARAT NEWS की तरफसे श्री संतोष जी को ढेर सारी शुभकामनाएं 💐

रिपोर्ट : अरुण कश्यप, ब्यूरो चीफ – छत्तीसगढ़

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

1
0

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य

योगनिद्रा का दिव्य संदेश: देवशयनी एकादशी और ब्रह्मांडीय विश्राम का रहस्य > “यदा सृष्टिः क्रियते तदा विश्रामः अपि अनिवार्यः।” (जब