
भोपाल में बिजली व्यवस्था चरमराई: वर्षा की शुरुआत में ही 9 बार बिजली गुल!
रिपोर्ट: प्रेमजीभाई पटेल, भोपाल – मध्यप्रदेश
भोपाल, 22 जून 2025
मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल में बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। आज दिनांक 22 जून को वर्षा ऋतु की शुरुआत मात्र हल्की फुहारों से हुई, लेकिन दिनभर में 9 बार विद्युत प्रवाह बाधित हुआ — जिससे स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखा गया।
विशेष रूप से भानपुर जोन क्षेत्र के निवासी श्री प्रेमजीभाई पटेल ने MPMKVVC के वरिष्ठ अभियंता (SE), सहायक अभियंता (AE) भानपुर, तथा उप अभियंता (DE) गोविंदपुरा को लिखित शिकायत के माध्यम से यह जानकारी दी।
उनका कहना है कि —
> “आज दोपहर 1:45 बजे से बिजली बंद हुई और लगातार 4.5 घंटे तक अंधकार छाया रहा। DE साहब के हस्तक्षेप से ही कुछ राहत मिली, लेकिन प्रश्न ये उठता है कि —
🔹 आए दिन मेंटेनेंस के नाम पर होने वाले शटडाउन आखिर कितना प्रभावी है?
🔹 क्या यह विभाग की कर्मठता या लापरवाही का प्रमाण नहीं है?
🔹 जब अभी सिर्फ बरसात की शुरुआत है, तब 9 बार बिजली जाना किस हालात की ओर संकेत करता है?”
श्री पटेल का यह भी कहना है कि अब तक (रात तक) बिजली की आपूर्ति पूरी तरह सामान्य नहीं हुई है, और स्थिति यह है कि चारों तरफ अंधकार ही अंधकार है।
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा —
> “जब माननीय मोदीजी की तरफ से कोई मॉकड्रिल भी घोषित नहीं हुई है, फिर इतनी बार बिजली क्यों काटी जा रही है?”
⚡ बिजली विभाग से जनता को चाहिए जवाब!
यह स्थिति न केवल आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि छात्रों, बुजुर्गों और छोटे व्यापारियों को भी मुश्किल में डाल रही है। अब देखना होगा कि बिजली विभाग इस पर क्या स्पष्टीकरण देता है, और क्या कोई स्थायी समाधान लागू करता है या नहीं।

Author: SPP BHARAT NEWS
