Home » अंतर्राष्ट्रीय » श्री पंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़ा रजि (106) का पांचवां वार्षिक उत्सव 6 दिसंबर को धातिर गांव (पलवल) में आयोजित होगा

श्री पंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़ा रजि (106) का पांचवां वार्षिक उत्सव 6 दिसंबर को धातिर गांव (पलवल) में आयोजित होगा

श्री पंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़ा रजि (106) का पांचवां वार्षिक उत्सव 6 दिसंबर को धातिर गांव (पलवल) में आयोजित होगा

तलवार-वितरण समारोह एवं श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ — अखाड़ा के प्रमुख संत-महंतों का आगमन सुनिश्चित

नई दिल्ली/पलवल | श्री पंच दशनाम गुरुदत्त अखाड़ा रजि (106) का पांचवां वार्षिक उत्सव इस वर्ष 6 दिसंबर 2025 को हरियाणा के पलवल जिले के धातिर गांव में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
अखाड़ा की परंपरा के अनुरूप इस अवसर पर पावन तलवार-वितरण समारोह भी संपन्न होगा।
यह जानकारी अखाड़ा के संस्थापक संत-शिरोमणि श्री अनिरुद्ध जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रदीप शुक्ल ने दी।

🔶 अखाड़ा की शौर्य-परंपरा का प्रतीक — तलवार-वितरण समारोह

अखाड़ा के सभी
संत-महंत, महामंडलेश्वर, पदाधिकारी, सदस्य, शिष्य समुदाय—सभी के लिए यह उत्सव अत्यंत आध्यात्मिक, प्रेरक और प्रतीकात्मक महत्व रखता है।
परंपरा अनुसार इस अवसर पर पात्र संत-महंतों और सदस्यों को तलवार प्रदान की जाएगी, जो अखाड़ा की गौरवशाली शौर्य-परंपरा और आध्यात्मिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।

🔶 श्रीमद्भागवत कथा — 29 नवम्बर से 06 दिसंबर तक

राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री राधा श्री जी करेंगी दिव्य प्रवचन

इस वर्ष उत्सव का विशेष आकर्षण है राष्ट्रीय कथावाचिका एवं अखाड़ा महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष
सुश्री राधा श्री जी द्वारा प्रस्तुत ज्ञानमयी श्रीमद्भागवत कथा।
कथा का आयोजन 29 नवंबर से 06 दिसंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा।

जिला जालौन (उ.प्र.) में जन्मीं सुश्री राधा श्री जी अपनी प्रेरणादायी, भावपूर्ण और आध्यात्मिक कथा वाणी के लिए समूचे देश में विख्यात हैं।

🔶 अखाड़ा के प्रमुख संत-महंतों का आगमन सुनिश्चित

इस भव्य उत्सव में देशभर से अनेक प्रतिष्ठित संत-महंत, महामंडलेश्वर और पदाधिकारी शामिल होंगे। मुख्य नाम—

संस्थापक: श्री उमाशंकर मिश्रा (फतेहपुर)

आचार्य महामंडलेश्वर: श्री बालकृष्ण गिरी जी महाराज (जबलपुर, मध्य प्रदेश)

राष्ट्रीय लेखा प्रभारी: वरुण मिश्रा (फतेहपुर, उत्तर प्रदेश)

जगद्गुरु: डॉक्टर वेदपुत्र जी महाराज (दिल्ली)

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष: मलखान सिंह (सीतापुर)

राष्ट्रीय सचिव: मुकेश बारोट (गुजरात)

राष्ट्रीय सचिव: श्री साकेत गिरी जी महाराज (मऊरानीपुर, झांसी)

राष्ट्रीय सचिव: संत संकेत गिरी जी महाराज

कार्यकारिणी अध्यक्ष: मनसुख गिरी जी महाराज (गुजरात)

महामंडलेश्वर: श्री राजेश्वरानंद पुरी जी महाराज

प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.): स्वामी सूर्यनंद जी महाराज

महामंडलेश्वर: श्री विक्रम गिरी जी महाराज (हिमाचल प्रदेश)

महामंडलेश्वर: श्री वीरेंद्र गिरी जी महाराज (पुष्कर, राजस्थान)

महामंडलेश्वर: श्री करुणानंद गिरी जी महाराज (भरतपुर, राजस्थान)

महामंडलेश्वर: श्री सत्या गिरी जी महाराज (अमेठी, उ.प्र.)

महामंडलेश्वर: कुशाल गिरी (सीकर, राजस्थान)

श्री महंत शिव मित्तल (नारनौल, हरियाणा)

इसके अतिरिक्त, कई राज्यों से बड़ी संख्या में संत, सदस्य, पदाधिकारी और श्रद्धालु भी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

🔶 पंजीकरण अनिवार्य

जो भी संत, महंत, महामंडलेश्वर, पदाधिकारी, सदस्य, शिष्य एवं भक्तगण इस पावन उत्सव में भाग लेना चाहते हैं, वे अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

📞 राष्ट्रीय कार्यालय संपर्क नंबर — 9451183436

🔶 सभी अनुयायियों से निवेदन

अखाड़ा प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं और सदस्यों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि पर धातिर गांव पहुंचकर अखाड़ा की गौरवगाथा, परंपरा और आध्यात्मिक ऊर्जा का साक्षी बनें।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

RELATED LATEST NEWS