Home » राष्ट्रीय » शनिवार, 13 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार

शनिवार, 13 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार

शनिवार, 13 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार

## खेल जगत और राजनयिक गतिविधि

* लियोनेल मेसी का भारत दौरा: दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी देर रात भारत पहुँचे, कोलकाता से उनके दौरे की शुरुआत हो रही है। आज शाम हैदराबाद में उनका कार्यक्रम है, जबकि रविवार को मुंबई में कई प्रोग्राम होंगे। मेसी सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य हस्तियों से मुलाकात करेंगे, और टेस्ट तथा वनडे कप्तान शुभमन गिल से भी मिलने की उम्मीद है।
* कोलकाता में मेसी का भव्य शो: मेसी सुबह करीब 10.30 बजे सॉल्ट लेक स्टेडियम में 78,000 दर्शकों के सामने 45 मिनट का शो प्रस्तुत करेंगे। यहाँ 70 फुट ऊंची मेस्सी प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन और दुर्गा पूजा 2026 के लिए भित्ति चित्र का अनावरण भी होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सौरभ गांगुली और शाहरुख खान भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के लिए 2000 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।
* यातायात नियंत्रण (कोलकाता): फुटबॉलर मेसी के सफर के कारण सुबह 6 बजे से बाईपास में मालवाहक वाहनों को नियंत्रित किया गया है, और फूलबागान क्रॉसिंग-बाईपास के बीच नारकेलडांगा मेन रोड पर मालगाड़ियों का आवागमन प्रतिबंधित है।

## राष्ट्रीय राजनीति और प्रशासन

* यूपी BJP अध्यक्ष: यूपी BJP अध्यक्ष के लिए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का नाम लगभग फाइनल हो गया है। आज वह नामांकन भरेंगे।
* बंगाल फतह के लिए BJP की रणनीति: BJP ने बंगाल फतह के लिए जिम्मेदारियाँ बांटी हैं। पिछली बार की गलतियों से सबक लेते हुए, पार्टी बाहरियों पर भरोसा कम कर रही है और कम फेज में मतदान कराने की रणनीति पर विचार कर रही है। बूथ कमिटी को वेरिफाई किया जा रहा है और केंद्रीय स्कीमों के लाभार्थियों की लिस्ट बनाई जा रही है।
* ट्रंप का नया ग्रुप: अमेरिका की तरफ से ट्रंप ने बदले तेवर दिखाए हैं और भारत के साथ दुनिया के 5 ताकतवर देशों का ग्रुप बनाने की बात कही है।
* गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम (दिल्ली): गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जाएंगे और दोपहर 2:15 बजे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।
* राहुल गांधी का कार्यक्रम (दिल्ली): सांसद राहुल गांधी आज हैदराबाद जाएंगे, जहाँ वह शाम 7:30 बजे से रात 9 बजे तक राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में “जीओटी इंडिया टूर इवेंट” में भाग लेंगे।
* भारत-चीन संबंध: भारत-चीन रिश्तों में जमी बर्फ पिघलती दिख रही है, दोनों देशों ने आपसी मतभेदों को सुलझाने पर जोर दिया है।
* डिजिटल जनगणना: साल 2027 में भारत की जनगणना पूरी तरह डिजिटल होगी, जिसके लिए ₹12 हजार करोड़ के बजट को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।
* मतदाता सूची (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में 58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, जिसकी मसौदा सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित होगी।
* सुप्रीम कोर्ट का निर्देश: सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट में करूर भगदड़ पर SIT बनाने के मामले में गड़बड़ी बताते हुए कहा कि यह मदुरै बेंच के अधिकार क्षेत्र का मामला है।

## अपराध, भ्रष्टाचार और सुरक्षा

* नोएडा में साइबर ठगी: नोएडा में ₹70 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा हुआ है। सरकारी अफसर बनकर अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
* बिहार में कैश जब्त: बैंक अधिकारी भावेश कुमार सिंह के चावल गोदाम से ₹40 लाख कैश, ज्वेलरी, जमीन के पेपर, और महंगी गाड़ियां/घड़ी जब्त की गई हैं। पटना और गोपालगंज में 6 ठिकानों पर रेड पड़ी।
* यूपी में एक्साइज चोरी: ₹35 करोड़ की एक्साइज चोरी मामले में शराब माफिया प्रणव अनेजा, मनोज जायसवाल समेत 27 पर ‘गैंग्स्टर’ एक्शन लिया गया है और धरपकड़ की जाएगी।
* यौन उत्पीड़न के आरोप में भाजपा नेता गिरफ्तार: पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर में नाबालिग से यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया है।

## रेलवे और परिवहन

* ट्रेन दुर्घटनाएं कम: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया कि कोरोना काल में 22 ट्रेन दुर्घटनाएं हुई थीं, जो साल 2025-26 में घटकर मात्र 11 रह गईं।
* इंडिगो का मुआवजा: 3-5 दिसंबर में एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों की पहचान में जुटी इंडिगो ने ‘ज्यादा परेशान’ यात्रियों को जनवरी में मुआवजा देने की घोषणा की है, जिसके लिए रिफंड के अलावा ₹500 करोड़ का कंपनसेशन बजट रखा गया है।

## अंतर्राष्ट्रीय और वित्तीय समाचार

* रूस-पाकिस्तान संबंध: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने शहबाज शरीफ को 40 मिनट इंतजार कराने के बाद मिलने से इनकार कर दिया, जिसे पाकिस्तान की भारी बेइज्जती माना जा रहा है।
* रूसी तेल आयात: अमेरिका की चेतावनी बेअसर रही और भारत में रूसी तेल का आयात 5 महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है।
* क्रिप्टोकरेंसी पर बैन की संभावना: रिजर्व बैंक क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने पर विचार कर रहा है, इसे ‘करेंसी नहीं, टुकड़ा’ बताया गया है।
* बांग्लादेश में हमला: बांग्लादेश में चुनाव प्रचार के दौरान दक्षिणपंथी समूह के नेता को गोली मारी गई। ढाका विश्वविद्यालय के 3 शिक्षकों पर भी हमला हुआ।

## अन्य प्रमुख खबरें

* बिहार में IAS तबादले: बिहार में 35 IAS अफसरों का तबादला किया गया है, जिसमें RCP के दामाद को स्वास्थ्य महकमे से हटाया गया है।
* HS एग्जाम में नकल पर रोक (बंगाल): परीक्षा केंद्र के गेट पर लगातार रिकॉर्डिंग अनिवार्य की गई है, 12 फरवरी 2026 से चौथा सेमेस्टर शुरू हो रहा है।
* इंडिगो का कंपनसेशन बजट: इंडिगो ने एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों को मुआवजे के लिए ₹500 करोड़ का बजट रखा है।
* शिवराज पाटिल का निधन: 90 वर्ष की उम्र में महाराष्ट्र के लातूर में पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल का निधन हो गया।
* केरल अभिनेत्री हमला मामला: साल 2017 के अभिनेत्री पर हमले के मामले में छह दोषियों को 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है।
* नेपाल आंदोलन का नुकसान: GenZ आंदोलन के कारण नेपाल को ₹4,900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और 77 लोगों ने जान गंवाई।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

0
0

RELATED LATEST NEWS