Home » गुजरात » गुजरात के नवसारी में नेशनल फिश फार्मर्स डे मनाया गया

गुजरात के नवसारी में नेशनल फिश फार्मर्स डे मनाया गया

गुजरात के नवसारी में नेशनल फिश फार्मर्स डे मनाया गया

रिपोर्ट : रवी टंडेल, नवसारी जिल्ला ब्यूरो चीफ, SPP BHARAT NEWS
नवसारी : गुजरात फिश फार्मर्स सोसायटी और कोलेज ऑफ फिसरीज के संयुक्त उपक्रम आधारित 10 जुलाई को नवसारी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में नेशनल फिश फार्मर्स डे मनाया गया ।
कोलेज ऑफ फिसरिज के डॉक्टर एच आर चौधरी, सहकार भारती से जयंतीभाई केवट और फिसरीज़ के डॉक्टर बोरिचंगरजी और प्रोफेसर सोलंकी जी ने कार्यक्रम में की शोभा बढ़ाई।

मत्स्य पूजक बने महान के सब्दो की समझ के साथ नीलक्रांति की बात और मत्स्य पालन और अन्य तालीम के बारे में समज दी गई।
मत्स्य के व्यवसाय से जुड़े इस समुदाय को हमेशा हीन भावना से देखा गया है । जबकि यह समाज देश की नीलक्रांती में बड़ा हिस्सेदार हे।
इतना ही नहीं जिस तरह किसान जमीन पर खेती करता हे वैसे ही यह समाज पानी में खेती करके मछली खानेवाले लोगो को प्रोटीनयुक्त भोजन व्यवस्था का भाग हे।
और कुछ इस तरह से देश के भुलाए गए समाज के इस भाग को 10 जुलाई के दिन नैशनल फिश फार्मर्स डे के रूप मां हर साल मनाया जाता है ।

SPP BHARAT NEWS
Author: SPP BHARAT NEWS

1
1

3 thoughts on “गुजरात के नवसारी में नेशनल फिश फार्मर्स डे मनाया गया”

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS