स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित कर सबितपुर गांव में डेंगू जांच हेतु कैंप लगाया गया जिसमें गांव के लगभग 40 लोगों का सैंपल लिया गया

![]()
अम्बेडकरनगर- थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत साबितपुर गांव निवासी मुनील मौर्य उम्र लगभग 30 वर्ष डेंगू से पीड़ित थें। जिन्हें आजमगढ़ में निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी के मित्रसेन से संपर्क किया। मित्रसेन ने इस संबंध में सीएससी अधीक्षक जहांगीरगंज डा० उदयचंद यादव से बात किया और साबितपुर गांव में डेंगू जांच हेतु शिविर लगवाने हेतु मांग की। जिस सम्बन्ध में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित कर सबितपुर गांव में कैंप लगाया गया जिसमें गांव के लगभग 40 लोगों का सैंपल लिया गया। इस दौरान सीएससी अधीक्षक उदय चंद यादव ने बताया कि जहांगीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डेंगू के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की गई है किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो 108 डायल कर अस्पताल में निःशुल्क दवा इलाज करवा सकते हैं। इस दौरान मित्रसेन, बिंद्रेश ,रामचंद्र प्रधान सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी मौजूद रहें।
Author: SPP BHARAT NEWS






